Stock Market: दो दिन की गिरावट में निवेशकों को हुआ भारी नुकसान, डूब गए ₹1.5 लाख करोड़; इन स्टॉक्स पर दांव पड़ा भारी
Stock Market: शेयर बाजार में बुधवार को तेज गिरावट देखने को मिली. BSE सेंसेक्स 371 अंक नीचे 61,560 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी भी 104 अंक गिरकर 18,181 पर बंद हुआ है.
live Updates
Stock Market: शेयर बाजार में बुधवार को तेज गिरावट देखने को मिली. BSE सेंसेक्स 371 अंक नीचे 61,560 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी भी 104 अंक गिरकर 18,181 पर बंद हुआ है. बाजार में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली. इससे पहले मंगलवार को BSE सेंसेक्स 413 अंक गिरकर 61,932 पर और निफ्टी 112 अंक टूटकर 18,286 पर बंद हुए थे.
इन शेयरों ने बनाया दबाव
आज बाजार की गिरावट में IT, मीडिया और रिटल एस्टेट सेक्टर के शेयर सबसे आगे रहे. निफ्टी में कोटक बैंक करीब 2 फीसदी टूटा, जोकि इंडेक्स में टॉप लूजर भी है. वहीं, हीरो मोटोकॉर्प का शेयर सवा एक फीसदी से ज्यादा चढ़ा.
निवेशकों को भारी नुकसान
बाजार में दो दिन गिरावट से निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है. क्योंकि BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप करीब 1.5 लाख करोड़ रुपए घट गया है. यह 278.70 लाख करोड़ रुपए से घटकर 277.34 करोड़ रुपए हो गई है.
बाजार में गिरावट की वजह
- ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत
- डॉलर के मुकाबले रुपए में नरमी
- हैवीवेट स्टॉक्स में जोरदार बिकवाली
- ग्लोबल मार्केट में मंदी की आशंका
Stock Market LIVE: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
गिरने वाले शेयर
शेयर गिरावट
Kotak Bank -2%
SBI Life -1.60%
Apollo Hosp -1.60%
TCS -1.50%
चढ़ने वाले शेयर
शेयर तेजी
Hero Moto +1.50%
IndusInd Bank +1.28%
ITC +0.80%
Bharti Airtel +0.62%
LIC: लिस्टिंग की पहली वर्षगांठ
इश्यू प्राइस से 6% नीचे हुई थी लिस्टिंग
LIC का शेयर एक साल में करीब 40% टूटा
कैसा है #LIC के शेयर का हाल ?
जानिए अरमान नाहर से
📺https://t.co/dFyz2ywbM7@ArmanNahar #IPO pic.twitter.com/9qS593ktzB
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 17, 2023
Stock Market LIVE: खबरों वाले शेयर
Zydus Lifescience
- US FDA से नई दवा को अंतिम मंजूरी मिली
- Ephedrine Sulfate इंजेक्शन के लिए मंजूरी मिली
- हाइपोटेंशन के इलाज में दवा का इस्तेमाल
- US में दवा का $5.2 Cr का सालाना कारोबार
📺 Varinder Results X-RAY
रिजल्ट की छोटी-छोटी बातें, नतीजों की बारीकियां और सटीक विश्लेषण...
किन कंपनियों के रहे अच्छे नतीजे, किन कंपनियों के रहे खराब नतीजे ?
जानिए वरिंदर बंसल के साथ रिजल्ट X-RAY में..#ResultsOnZee @varinder_bansal @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/7JLnSyjlHJ
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 17, 2023
Stock Market LIVE: सेंसेक्स में शामिल शेयरों का हाल
BSE सेंसेक्स में शामिल 30 में 19 शेयरों में नरमी देखने को मिल रहा है. IT स्टॉक्स में बिकवाली के चलते TECH MAH और इंफोसिस के शेयर टॉप लूजर हैं. दोनों 1-1 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहे हैं.
कल की गिरावट रनिंग करेक्शन?
बाजार आज और आ सकते हैं नीचे?
🎯शॉर्ट टर्म, पोजीशनल ट्रेडर्स के लिए क्या है स्टॉपलॉस?
रिवर्सल में अपना पैसा कैसे बचाएं, जानें क्या है तरीका?📢
जानिए @AnilSinghvi_ से...#StockMarket #Trading #Traders pic.twitter.com/DoZ54xj3M0
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 17, 2023
📊🔸#MarketStrategy | निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल
सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी #Nifty #BankNifty @AnilSinghvi_ | #ZeeBusiness | #StockMarket | #StockMarketindia https://t.co/QdWUio8yeN— Zee Business (@ZeeBusiness) May 17, 2023
Stock Market LIVE: Bank of Baroda पर ब्रोकरेज
CLSA on Bank of Baroda
रेटिंग - Buy
टारगेट - ₹225
Morgan Stanley on Bank of Baroda
रेटिंग - Overweight
टारगेट - ₹240
JP Morgan on Bank of Baroda
रेटिंग - Overweight
टारगेट - ₹230
Citi on Bank of Baroda
रेटिंग - Buy
टारगेट - ₹220
Macquarie on Bank of Baroda
रेटिंग - Neutral
टारगेट - ₹180
HSBC on Bank of Baroda
रेटिंग - Buy
टारगेट - ₹230
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- डाओ 336 अंक फिसला, डेढ़ महीने के निचले स्तर पर
- सोना-चांदी 1.5% गिरे, बेस मेटल्स भी कमजोर
- भारती एयरटेल समेत कल आए नतीजों का एक्शन
- आज जुबिलेंट फूड, REC, व्हर्लपूल के नतीजे
✨Jubilant Foodworks, Sterlite Technologies और Kaynes Technology समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
किन कंपनियों के आएंगे नतीजे?
जानिए #StocksInNews में...
Watch Zee Business LIVE -https://t.co/dFyz2yvDWz@VarunDubey85 pic.twitter.com/nTt52Sk9q6
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 17, 2023
Stock Market LIVE: IOCL पर ब्रोकरेज की रेटिंग
CLSA on Indian Oil Corp
रेटिंग - Buy
टारगेट - ₹105
Morgan Stanley on Indian Oil Corp
रेटिंग - Overweight
टारगेट - ₹100
Jefferies on Indian Oil Corp
रेटिंग - Hold
टारगेट - ₹85
Stock Market LIVE: भारती एयरटेल पर ब्रोकरेज
Morgan Stanley on Bharti Airtel
रेटिंग - Overweight
टारगेट - ₹860
JP Morgan on Bharti Airtel
रेटिंग - Underweight
टारगेट - ₹700
Jefferies on Bharti Airtel
रेटिंग - Buy
टारगेट - ₹900
Goldman Sachs on Bharti Airtel
रेटिंग - Buy
टारगेट - ₹875
Credit Suisse on Bharti Airtel
रेटिंग - Outperform
टारगेट - ₹950
Stock Market LIVE: अमेरिकी बाजार का हाल
US मार्केट कल गिरकर बंद हुए
इंडेक्स गिरावट
Dow 300 pts
S&P 26pts
Nasdaq 22pts
Stock Market LIVE: कच्चे तेल का हाल
- API के अनुसार बीते हफ्ते क्रूड भंडार में 37 लाख बैरल की बढ़त
- अमेरिका में साप्ताहिक क्रूड भंडार में गिरावट की संभावना
- आज अमेरिकी सरकारी विभाग के आंकड़ों का इंतजार
- IEA के आउटलुक का तेल की कीमतों पर मामूली असर
- ग्लोबल तेल मांग का अनुमान २ लाख BPD से बढ़ाया
- IEA को इस साल की दूसरी छमाही में चीन को मांग लौटने का भरोसा
- कनाडा से 3.20 लाख बैरल रोजाना की सप्लाई प्रभावित
Stock Market LIVE: बेस मेटल्स भी हुए धड़ाम
- LME कॉपर 6 महीने के निचले स्तर पर, $8200 के नीचे बंद
- जिंक की कीमतें 31 महीने के निचले स्तर पर, $2500 के नीचे
- चीन के उम्मीद से कमजोर आर्थिक आंकड़ों से मांग में सुस्ती की आशंका
- अमेरिका में मिले जुले आर्थिक आंकड़े, रिटेल सेल्स उम्मीद से कमजोर, इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन मजबूत
- डॉलर इंडेक्स में रिबाउंड से कमोडिटीज पर दोहरा दबाव