Stock Market Highlights: शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक; सेंसेक्स 500 अंक टूटकर बंद, Infosys 9.3% फिसला
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में आज IT स्टॉक्स में तेज बिकवाली के चलते गिरावट देखने को मिली. इसमें खराब नतीजों के चलते इंफोसिस का शेयर इंट्राडे में 11% तक टूटा.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबार दिन भारी गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 520 अंक टूटकर 59,910 पर और निफ्टी 121 अंक नीचे 17,706 पर बंद हुए हैं. बाजार की बिकवाली में सबसे आगे IT स्टॉक्स रहे. इसमें Infosys का शेयर सबसे आगे रहा, जोकि 9% नीचे बंद हुआ है. शेयर में गिरावट की बड़ी वजह खराब नतीजे रहे, जिसने सेक्टर समेत बाजार का मूड खराब किया.
शेयर बाजार में 9 दिन की तेजी के बाद गिरावट देखने को मिली. आज कमजोर बाजार में भी FMCG और रियल्टी स्टॉक्स सबसे आगे रहे. इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 38 अंकों की मामूली उछाल के साथ 60,431 पर बंद हुआ था. बाजार में यह लगातार 9वें दिन तेजी दर्ज की गई थी.
Stock Market Highlights: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
चढ़ने वाले शेयर
शेयर तेजी
Neslte +4%
Power Grid + 2.66%
SBI +2.20%
COAL India +2%
गिरने वाले स्टॉक्स
शेयर तेजी
Infosys -9.50%
Tech Mah -5.30%
HCL Tech -2.50%
L&T -1.95%
Stock Makret LIVE: तेजी वाले शेयर
ऑटो एंसिलरीज स्टॉक्स में तेजी
शेयर तेजी
Bharat Gears +11%
LG Bala + 4%
PPAP Auto +3%
Sona BLW +3.20%
PSU बैंकिंग शेयरों में तेजी
शेयर उछाल
Punj & Sind Bank +5.80%
UCO Bank +5.50%
Central Bank +3.70%
IOB +3.50%
केमिकल शेयरों में तेजी
शेयर तेजी
Transpek Industry +7.60%
Camlin Fine Sciences +7.50%
Anupam Rasayan +7%
Tanfac Ind +5%
Share Market LIVE: महंगाई के मोर्चे पर राहत
- मार्च में होलसेल महंगाई दर 1.34%
- मार्च में होलसेल महंगाई दर 29 महीनों के निचले स्तर पर
- होलसेल महंगाई दर 3.85% से घटकर 1.34% (MoM)
- खाद्य महंगाई WPI 2.76% से घटकर 2.32% (MoM)
- प्राइमरी आर्टिकल WPI 3.28% से घटकर 2.40% (MoM)
- मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट WPI 1.94% से घटकर -0.77% (MoM)
- खाद्य तेल WPI -13.99% से घटकर -21.33% (MoM)
- जनवरी संशोधित WPI 4.73% से बढ़कर 4.80% (MoM)
- कोर होलसेल महंगाई दर 2.4% से घटकर 0.1% (MoM)
Stock Market LIVE: IT शेयरों में भारी बिकवाली, इंफोसिस 10% लुढ़का
Infosys Share Price: कमजोर नतीजों के चलते इंफोसिस का शेयर टूटा
Stock Market LIVE: IT शेयरों ने बनाया दबाव
Infosys और HDFC Bank के Q4 नतीजे कैसे हैं?
✨आज सबसे बड़ा ट्रिगर HDFC बैंक क्यों?
HDFC बैंक को शॉर्ट करने की राय?
इंफोसिस में कहां करें बिकवाली?🔴
मिडकैप IT शेयरों में आज क्या होगा❓#Q4Results का पूरा विश्लेषण @AnilSinghvi_ से#ResultsOnZee #StockMarket pic.twitter.com/nv0RdIu92K
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 17, 2023
📉 Infosys , Tata Motors और BPCL समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
किन कंपनियों के आएंगे नतीजे?
किन खबरों के दमपर बाजार में रहेगा एक्शन?
जानिए #StocksInNews में...@Nupurkunia @Neha_1007
Zee Business LIVE- https://t.co/0mckwgXJkt pic.twitter.com/0ym352ZBkY
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 17, 2023
Stock Market LIVE: HDFC Bank पर ब्रोकरेज की रेटिंग
CLSA on HDFC Bank
रेटिंग - Maintain Buy
टारगेट - ₹2025
Nomura on HDFC Bank
रेटिंग - Maintain Buy
टारगेट - ₹1885
Macquarie on HDFC Bank
रेटिंग - Maintain Outperform
टारगेट - ₹2110
Stock Market LIVE: इस हफ्ते के अहम् इवेंट्स
- गोल्डमैन सैक्स, बैंक ऑफ़ अमेरिका, मॉर्गन स्टैनली के नतीजे
- टेस्ला, नेटफ्लिक्स, IBM के नतीजे
- फेड के कई सदस्य भाषण देंगे
- UK का इन्फ्लेशन डेटा आएगा
- चीन के GDP, IIP डेटा पर नज़र
Stock Market LIVE: शुक्रवार को अमेरिकी बाजार फिसले
- DOW 140 अंक फिसला, Nasdaq पर 0.4% की गिरावट
- 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.5% के पार
- 2 साल की बॉन्ड यील्ड 4% के पार
- फेड प्रेसिडेंट क्रिस्टोफर वॉलर ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी जारी रखने के दिए संकेत
- बैंक्स के अच्छे नतीजों से शुरुआती सेशन में बाजार में अच्छा एक्शन
- JP मॉर्गन, सिटी, वेल्स फार्गो के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे
- कमजोर रिटेल बिक्री के आंकड़ों से बाजार का मूड बिगड़ा
Stock Market LIVE: बीते हफ्ते कमोडिटी मार्केट का हाल
- सोने में 7 हफ्तों बाद करीब ०.3% की वीकली गिरावट
- शुक्रवार को कॉमेक्स सोना $40 लुढ़कर बंद 2016$ पर बंद
- ग्लोबल चांदी 1.6% की वीकली बढ़त लेकर बंद
- शुक्रवार को $25.50 के पास गिरावट लेकर बंद
- डॉलर इंडेक्स में रिकवरी से कमोडिटीज में मुनाफावसूली
- फेड प्रेसिडेंट वॉलर के बयान के बाद रिकवर हुआ डॉलर इंडेक्स
- क्रिस्टोफर वॉलर ने अमेरिकी ब्याज दरों में वृद्धि जारी रखने के दिए संकेत
- IEA की आउटलुक में तेल की बेहतर ग्लोबल मांग से क्रूड चढ़ा
- ब्रेंट में 1.5%, WTI क्रूड में 2.3% की वीकली बढ़त दर्ज
- कच्चे तेल में लगातार चौथे हफ्ते साप्ताहिक बढ़त दर्ज
- कॉपर 8 हफ्ते के उच्चतम स्तर से $130 लुढ़कर बंद
- Aluminium और जिंक में 2% की वीकली बढ़त दर्ज
- एग्री कमोडिटीज में मिला जुला कारोबार
- Cbot मक्का 8 हफ्ते की ऊंचाई पर
- गेहूं, सोयाबीन साप्ताहिक आधार पर मजबूत
- कॉटन, चीनी, कॉफी की तेजी पर लगा ब्रेक
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें