शेयर बाजार धड़ाम; सेंसेक्स 413 अंक टूटकर बंद, इन स्टॉक्स में हुई जोरदार बिकवाली
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में मंगलवार को तेज गिरावट देखने को मिली. BSE सेंसेक्स 413 अंक गिरकर 61,932 पर बंद हुआ है. निफ्टी भी 112 अंक टूटकर 18,286 पर बंद हुआ है.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में मंगलवार को तेज गिरावट देखने को मिली. BSE सेंसेक्स 413 अंक गिरकर 61,932 पर बंद हुआ है. निफ्टी भी 112 अंक टूटकर 18,286 पर बंद हुआ है. बाजार की बिकवाली में ऑटो, फाइनेंशियल और बैंकिंग शेयरों में तेज गिरावट दर्ज की गई. HDFC और HDFC Bank के शेयरों ने बाजार पर दबाव बनाने का काम किया.
सरकारी शेयरों में खरीदारी
निफ्टी में कोटक बैंक और टाटा मोटर्स के शेयर करीब 2 फीसदी तक टूटे, जोकि निफ्टी में टॉप लूजर रहे. जबकि BPCL और कोल इंडिया के शेयर टॉप गेनर रहे. बाजार की खरीदारी में आज PSU स्टॉक्स सबसे आगे रहे. इससे पहले सोमवार को BSE सेंसेक्स 317 अंकों की मजबूती के साथ 62,345 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी भी 84 अंक चढ़कर 18,398 पर बंद हुआ था.
Stock Market LIVE: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
चढ़ने वाले शेयर
शेयर तेजी
ONGC +1.50%
BPCL +1.50%
COAL India +1.33%
Bajaj Finance +1.30%
गिरने वाले शेयर
शेयर गिरावट
Tata Motors -1.86%
M&M -1.72%
Appollo hosp -1.53%
Maruti Suz -1.50%
Stock Market LIVE: तेजी वाले शेयर
शिपिंग शेयरों में खरीदारी
शेयर तेजी
Mazagon Dock +8%
Cochin Shipyard +4%
Dreding Corp +3.60%
Garden reach +3.50%
फार्मा स्टॉक्स चमके
शेयर तेजी
Sequent Scientific +8.20%
Themis Medicare +7.10%
Aurobindo Pharma +5.1%
Astec Life +4.80%
Stock Market LIVE: खबरों वाले शेयर
OnMobile Global
- SaaS आधारित गेमिंग प्लैटफॉर्म लॉन्च किया
- 'Gamize' नाम से गेमिंग प्लैटफॉर्म लॉन्च
- ग्लोबल कारोबार के लिए 'Banglalink' पहला साझीदार बना
तेजी के मार्केट में क्यों शॉर्ट नहीं रहना है?
Bank Nifty में Stoploss कैसे करना है ट्रेल?
जानिए @AnilSinghvi_ से...#StockMarket #TradingView #Stoploss #BankNifty
📺Zee Business LIVE - https://t.co/fPTpWxgaXg pic.twitter.com/AAdXpWgAwx
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 16, 2023
अनिल सिंघवी ने Astral Ltd Fut को क्यों चुना खरीदारी के लिए?
क्या है स्टॉपलॉस और टारगेट्स?🎯@AnilSinghvi_ #StockMarket
📺LIVE - https://t.co/lU3IbNtKZd pic.twitter.com/jlqxVVMcag
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 16, 2023
Stock Market LIVE: BSE सेंसेक्स शेयरों का हाल
BSE सेंसेक्स में शामिल शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है. इसमें टाटा स्टील का शेयर करीब 1 फीसदी ऊपर है. जबकि HDFC और HDFC BANK के शेयरों में जोरदार बिकवाली है.
✨Bharti Airtel, Oberoi Realty और Jupiter Wagons समेत कौनसे
शेयर रहेंगे फोकस में?किन कंपनियों के आएंगे नतीजे?
जानिए #StocksInNews में...
Watch Zee Business LIVE -https://t.co/lU3IbNtKZd@VarunDubey85 pic.twitter.com/WJED4QZrz3
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 16, 2023
Stock Market LIVE: चीन के आर्थिक आंकड़े
- अप्रैल में चीन की रिटेल बिक्री 18.4%
- अप्रैल में चीन का इंडस्ट्रियल आउटपुट 5.6%
Stock Market LIVE: बर्जर पेंट्स पर ब्रोकरेज
Nomura on Berger Paints
रेटिंग - Reduce
टारगेट - ₹530
Morgan Stanley on Berger Paints
रेटिंग - Equalweight
टारगेट - ₹611
Stock Market LIVE: ब्रोकरेज के पसंदीदा शेयर
Morgan Stanley on Astral
रेटिंग - Overweight
टारगेट - ₹1632
Stock Market LIVE: अमेरिकी बाजारों का हाल
US मार्केट में 5 दिन बाद तेजी
इंडेक्स तेजी
Dow +48pts
S&P 500 +12pts
Nasdaq +80pts
Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी का हाल
- कच्चे तेल में लगातार तीन दिनों की गिरावट पर ब्रेक
- बीते सत्र कच्चा तेल मजबूत बंद, $75 के पार
- कनाडा में सप्लाई रुकी, अमेरिकी एनर्जी विभाग के SPR रिफिल का आश्वासन
- पहली खेप में 30 लाख बैरल क्रूड खरीदने का भरोसा
- ग्लोबल वायदा में बुलियन में सुस्ती जारी
- सोना $2020 के पास, चांदी $24 के पास सपाट
- डॉलर इंडेक्स में ऊपरी स्तर से कमजोरी का सहारा, 102.30 के नीचे
- बेस मेटल्स में मिला जुला कारोबार
- कॉपर, एल्युमिनियम ऊपर और निकेल, जिंक नीचे
- चीन के आर्थिक आंकड़ों पर बाजार की नजर
- LME कॉपर $8200 के ऊपर मामूली बढ़त लेकर बंद
- एग्री कमोडिटीज में बीते सत्र तेज रिकवरी दर्ज
- Cbot पर गेहूं 1 हफ्ते के ऊंचे स्तर पर
- कॉफी, चीनी और कॉटन वायदा हरे निशान में बंद
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें