Stock Market Highlights: बाजार में लगातार 5वें दिन गिरावट, सेंसेक्स 59605 पर बंद, इन स्टॉक्स में दिखा एक्शन
Stock Market Highlights: कल सेंसेक्स 927 अंक टूटकर 59,744 पर और निफ्टी 272 अंक नीचे 17,554 पर बंद हुए थे. चौतरफा गिरावट में बैंकिंग, मेटल्स समेत अन्य IT सबसे आगे रहे.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार 5वें दिन गिरावट के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स 139 अंक नीचे 59,605.80 पर और निफ्टी 43 अंक फिसलकर 17,511.25 पर बंद हुआ है. बाजार की गिरावट में रियल्टी स्टॉक्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही. निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 1.8% नीचे बंद हुए. वहीं खबरों के चलते अदानी ग्रुप स्टॉक्स भी आज टूटे. इससे पहले सुबह बाजार की शुरुआत सपाट हुई थी.
Stock Market LIVE: निफ्टी में चढ़ने और गिरने वाले शेयर
बाजार की गिरावट में निफ्टी 17511 पर बंद हुआ है. इंडेक्स में शामिल एशियन पेंट्स का शेयर 3.18% की गिरावट के साथ बंद हुआ. इसके अलावा टाइटन, L&T का शेयर भी 1-1% से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं, इंडेक्स में हिंडाल्को का शेयर 1.79% की मजबूती के साथ टॉप गेनर रहा.
Stock Market LIVE: बाजार में गिरावट जारी
BSE सेंसेक्स में शामिल 17 शेयर गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए हैं. इसमें सबसे ज्यादा एशियन पेंट्स का शेयर 3.1% टूटकर बंद हुआ है. वहीं एक्सिस बैंक, SBI जैसे स्टॉक्स में मजबूती दर्ज की गई.
Stock Market LIVE: शेयर बाजार में बिकवाली बढ़ी
शेयर बाजार में ऊपरी स्तरों से तेज गिरावट दर्ज की जा रही है. सेंसेक्स 59600 के नीचे फिसल गया है.
Stock Market LIVE: Adani ग्रुप स्टॉक्स में आज भी बिकवाली
#AdaniGroup के शेयर आज भी 1-5 % लुढ़के
Adani Transmission, Adani Total Gas और Adani Green Energy में फिर से पांच परसेंट का लोअर सर्किट लगा
📺Zee Business LIVE - https://t.co/FvonXIfsh0#ShareMarket | #StockMarket pic.twitter.com/a8GGO6jW3P
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 23, 2023
Stock Market LIVE: फोकस में RICE STOCKS
सरकार चावल एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध बढ़ा सकती है
कीमत में नरमी, सप्लाई बनाए रखने के लिए फैसला संभव
सितंबर 2022 में एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध लगा था
Stock Market LIVE: दमदार कमाई वाले एक्सपर्ट कॉल्स
विकास सालुंखे की पसंद
PNB Housing Buy
TGT - 610
SL - 574
NCC Buy
TGT - 98
SL - 86
Stock Market LIVE: कमाई वाले स्टॉक
आस्था जैन की पसंद
BUY KIRLOSKAR FERROUS
STP 390
TRG 434/440
Stock Market LIVE: कमोडिटी मार्केट में कहां बनेगा मुनाफा
मोतीलाल ओसवाल की राय
MCX GOLD APR SELL AT 56000 SL 56200 TGT 55650
MCX SILVER MAR SELL AT 65500 SL 66100 TGT 64500
MCX CRUDEOIL FEB SELL AT 6250 SL 6330 TGT 6080
MCX COPPER MARCH BUY AT 779 SL 776 TGT 787
MCX NATURAL GAS MARCH SELL AT 195 SL 205 TGT 178
Stock Market LIVE: Russian-Ukrain War को एक साल
#RussianUkrainianWar का एक साल🚫
कब खत्म होगा #RussianUkraine का संग्राम?
रूस - यूक्रेन युद्ध से कितना उबरे बाजार?
⚡️Russia Ukraine युद्ध का भविष्य क्या?
देखिए @AnilSinghvi_ और @Ajay_Bagga के साथ खास शो- 'रूस-यूक्रेन: एक साल दुनिया बेहाल'
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 23, 2023
Stock Market LIVE: SCI के विनिवेश से जुड़ी बड़ी खबर
- MCA ने SCI के डीमर्जर को मंजूरी दी
- SCI के कोर और नॉन कोर एसेट के डीमर्जर को मंजूरी
- डीमर्जर के बाद नॉन कोर कंपनी की अलग से होगी लिस्टिंग
- विनिवेश के लिए कोर और नॉन कोर एसेट डीमर्जर मंजूरी जरूरी
Stock Market LIVE: निफ्टी में चढ़ने और गिरने वाले स्टॉक्स
शेयर बाजार में आज निचले स्तरों से अच्छी मजबूती देखने को मिल रही है. निफ्टी में शामिल शेयरों में ITC का शेयर इंडेक्स का टॉप गेनर है, जोकि 1.5% से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं, एशियन पेंट्स का स्टॉक 2% नीचे फिसल गया है.
Stock Market LIVE: अदानी ग्रुप क हाथ से गई एक और डील
#AdaniGroup के हाथ से निकली एक और डील
ओरिएंट Cement के साथ रद्द किया सौदा
अदानी का कोल टू PVC प्लांट भी अटका
अदानी को झटका, किसको फायदा?
जानिए पूरी डिटेल्स अरमान नाहर से #AdaniEnterprise | @AnilSinghvi_ | @ArmanNahar
📺Zee Business LIVE - https://t.co/FvonXIfsh0 pic.twitter.com/PaoP9Dq3Wt
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 23, 2023
Stock Market LIVE: आज के लिए कमाई वाला दमदार स्टॉक
संदीप वागले की पसंद
Ashok Leyland
₹142 नीचे बेचें
SL - ₹145
TGT - ₹135
Stock Market LIVE: मेटल स्टॉक्स में तेजी
शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिल रही है. बाजार की मजबूती में मेटल स्टॉक्स में जोरदार तेजी है. निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.2% ऊपर कारोबार कर रहा है. जिंदल स्टील 3% की तेजी के साथ टॉप गेनर है.
Stock Market LIVE: कमाई वाले शेयर
JP Morgan On TVS Motor
रेटिंग - Overweight
टारगेट - ₹1330