Stock Market Highlights: PSU बैंकिंग और IT स्टॉक्स ने बाजार में भरा जोश, सेंसेक्स 57960 पर बंद, जानिए पूरी डीटेल्स
Stock Market Highlights: यूरोप के बाजारों की मजबूत शुरुआत से घरेलू बाजार को सपोर्ट मिला और मार्केट बढ़त के साथ बंद हुआ.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में बुधवार को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. सुबह मजबूती के साथ खुले बाजार में आखिरी सेशन में जोश देखने को मिला. बैंकिंग और IT स्टॉक्स में लौटी खरीदारी के बूते सेंसेक्स 57960 के पर क्लोजिंग दे पाया. इंडेक्स में 350 अंकों की मजबूती रही. इसी तरह निफ्टी भी 129 अंकों की उछाल के साथ 17,080 पर बंद हुआ.
इन सेक्टर्स ने भरा जोश
बाजार की तेजी में हीरो रहे बैंकिंग, मेटल और IT स्टॉक्स, जिन्होंने आखिरी सेशन में जोश भरने का काम किया. NSE पर निफ्टी PSU इंडेक्स 3.2 फीसदी ऊपर बंद हुआ, जबकि मेटल इंडेक्स 2.4 फीसदी चढ़ा. इसी तरह IT और ऑटो इंडेक्स भी 1-1 फीसदी की मजबूती के साथ क्लोजिंग दिए.
सुबह मार्केट में हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई थी, लेकिन ऊपरी स्तरों से बिकवाली के चलते मार्केट लाल निशान में भी चला गया. इंट्राडे में सेंसेक्स 57,524 तक फिसला. इससे पहले मंगलवार को घरेलू मार्केट में ऊपरी स्तरों से तेज गिरावट से दबाव बना था. अंत में सेंसेक्स 40 अंकों टूटकर 57,613 पर और निफ्टी भी 34 अंक फिसलकर 16951 पर बंद हुआ था.
शेयर बाजार में तेजी की वजह
- यूरोप के बाजारों की मजबूत शुरुआत
- दुनियाभर के शेयर बाजारों में मजबूती
- डॉलर इंडेक्स स्थिर, 102.5 के पास
- HCL TECH, SBI, MARUTI जैसे शेयरों में तेजी
Stock Market Highlights: अंत में दौड़ा बाजार
Stock Market LIVE: NPCI ने जारी की UPI पेमेंट चार्ज पर सफाई
ग्राहकों को खाते से खाते में रकम ट्रांसफर पर कोई चार्ज नहीं
UPI ट्रांजैक्शन ग्राहकों के लिए पहले की तरह फ्री होगा
इंटरचेंज चार्ज केवल PPI मर्चेंट ट्रांजैक्शन पर लागू होगा
Stocks to Buy: एक्सपर्ट की दमदार पिक्स
विकास सेठी की पसंद
Greaves Cotton खरीदें
TGT - ₹135
SL - ₹120
Data Patterns खरीदें
TGT - ₹1370
SL - ₹1305
Stock Market LIVE: खबरों वाले शेयर
Zee Ent
ब्लूमबर्ग के हवाले से खबर
Zee Ent ने इंडसइंड बैंक के साथ निपटारा किया
बकाए भुगतान को लेकर विवाद का निपटारा किया
इंडसइंड बैंक को बकाए का आंशिक भुगतान किया
Zee Ent ने NCLAT में निपटारे की जानकारी दी
Stock Market LIVE: बाजार की 5 बड़ी बातें
- शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार
- सरकारी बैंक, ऑटो, मेटल इंडेक्स में तेजी
- ऑयल अंड गैस सेक्टर के शेयरों पर दबाव
- शुगर, पेपर, होटल स्टॉक में जोरदार तेजी
- MD & CEO की दोबार नियुक्ति से इंकार और ब्लॉक डील के चलते साउथ इंडियन बैंक में दबाव
Stock Market LIVE: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
शेयर CMP तेजी
ADANIENT | 1702 | 6.32 |
ADANIPORTS | 621.8 | 4.79 |
HEROMOTOCO | 2297.85 | 2.15 |
EICHERMOT | 2911.7 | 2.08 |
M&M | 1147.1 | 1.67 |
Stock Market LIVE: शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत
🎯#EditorsTake | रेंज बाउंड बाजार में कैसे करें Trade?
बाजार को नए ट्रिगर की तलाश?
🟢तेजी-मंदी की दिशा कब होगी तय?🔴
Nifty, Bank Nifty में कहां करें खरीदारी और बिकवाली?
जानिए @AnilSinghvi_ से...#StockMarket #TradingView #tradingstrategy
📺LIVE- https://t.co/nvURFKsN0p pic.twitter.com/q9K5OSECy6
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 29, 2023
Dollar vs Rupee: रुपए की कमजोर शुरुआत
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया बुधवार को 6 पैसे कमजोर खुला. रुपया 82.19 के मुकाबले 82.25 प्रति डॉलर पर खुला.
Stock Market LIVE: खबरों वाले शेयर
GRANULES INDIA
- Gabapentin दवा की अर्जी को US FDA से मंजूरी
- मिर्गी के इलाज में दवा का इस्तेमाल
- दवा का US में $14.5 Cr का सालाना कारोबार
Stock Market LIVE: बाजार के लिए अहम ट्रिगर्स
Share Market LIVE: एक्सपर्ट की दमदार पिक्स
🎯#TradingCalls | ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता की आज किन शेयरों में है खरीदारी और बिकवाली की राय?@21Himanshugupta #StockMarket #trading
📺LIVE- https://t.co/nvURFKsN0p pic.twitter.com/BvpNlCSl2j
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 29, 2023
Stock Market LIVE: ग्लोबल मार्केट का हाल
- DOW की 3 दिनों की तेजी पर लगा ब्रेक
- 250 अंक की रेंज में कारोबार के बीच 40 अंक फिसला
- बढ़ती बॉन्ड यील्ड से बिगड़ा बाजार का मूड
- 2-ईयर की बॉन्ड यील्ड उछलकर 4% के पार
- IT दूसरे दिन कमजोर, NASDAQ फिर 0.5% नीचे
- आंकड़ों के मुताबिक फेड दरें और बढ़ा सकता है
- अलीबाबा का शेयर 14% उछला
- कंपनी को 6 हिस्सों में बाटा जाएगा
- आज फरवरी घरेलू बिक्री डेटा पर होगी नजर
- जनवरी की 8% बढ़त के सामने 3% गिरावट का अनुमान
Stock Market LIVE: बजाज ऑटो पर ब्रोकरेज की स्ट्रैटेजी
JP Morgan on Bajaj Auto
रेटिंग - Maintain Overweight
टारगेट - ₹4400
Nomura on Bajaj Auto
रेटिंग - Maintain Buy
टारगेट - ₹4340
Stock Market LIVE: खबरों वाले शेयर
NBCC (इंडिया)
- कंपनी को 146 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला
- 2 प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला