Stock Market Highlights: 8 दिन बाद बाजार में लौटी चमक, सेंसेक्स 400 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी भी 17450 के पार- Vedanta 4% उछला
Stock Market Highlights: आज बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 448 अंक टूटकर 59,411 पर बंद हुआ है. इसी तरह निफ्टी 146 अंक चढ़कर 17,450 पर बंद हुआ.
live Updates
Stock Market Highlights: ग्लोबल मार्केट में लौटी खरीदारी और डॉलर इंडेक्स में नरमी के चलते शेयर बाजार मंगलवार को तेजी देखने को मिली. इससे पहले लगातार 8 दिनों से बाजार में गिरावट देखने को मिल रही थी. आज बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 448 अंक टूटकर 59,411 पर बंद हुआ है. इसी तरह निफ्टी 146 अंक चढ़कर 17,450 पर बंद हुआ. बाजार की तेजी में सबसे आगे PSU बैंक और मेटल स्टॉक्स रहे.
Stock Market LIVE: शेयर बाजार में ज्यादातर शेयर चढ़कर बंद हुए
BSE सेंसेक्स में शामिल 30 में से 28 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. इसमें SBI का शेयर इंडेक्स में टॉप गेनर रहा, जोकि 2.7% चढ़कर बंद हुए है.
Stock Market LIVE: शेयर बाजार में एक्शन वाले स्टॉक्स
निफ्टी में चढ़ने वाले शेयर
Hindalco +3.40%
UPL Ltd +3%
SBI +2.70%
Axis Bank +2.50%
निफ्टी में गिरने वाले स्टॉक्स
Britannia -1.80%
Power Grid -1.60%
Cipla -0.80%
BPCL -0.60%
फोकस में रहे ये स्टॉक्स
Rain Industries +8.50%
Delta Corp +5%
मेटल सेक्टर में तेजी वाले स्टॉक्स
National Aluminium +6%
Hindustan Copper + 5.50%
Kalyani Forge +4.66%
Vedanta +4%
सरकारी बैंकों में तेजी
Bank of India +4.80%
PNB +4%
Punj & Sind bak +3.70%
BOB +3.40%
Share Market LIVE: फेडरल बैंक की मजबूत कमेंट्री से शेयर में तेजी
Growth पर कॉन्फिडेंट Federal Bank
अगले 2-3 सालों के क्या हैं प्लान?#FederalBank पर ब्रोकरेजेज के लक्ष्य क्या?
जानिए पूरी डिटेल्स वरुण दुबे से @VarunDubey85 | #Brokerage pic.twitter.com/9vKKzNQNlW
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 1, 2023
Stock Market LIVE: GST कलेक्शन 12% बढ़ा
फरवरी में GST कलेक्शन पिछले साल की तुलना में 12% बढ़कर 1.50 लाख करोड़ रुपए रहा.
Stock Market LIVE: M&M के मजबूत बिक्री आंकड़े
- फरवरी में कुल बिक्री 8% बढ़कर 58,801 यूनिट
- घरेलू PV बिक्री 10% बढ़कर 30,358 यूनिट (YoY)
- घरेलू UV बिक्री 10% बढ़कर 30,221 यूनिट (YoY)
- फरवरी में CV बिक्री 3.4% बढ़कर 20,843 यूनिट (YoY)
- फरवरी में ट्रैक्टर एक्सपोर्ट 23% घटकर 1172 यूनिट
- फरवरी में कुल ट्रैक्टर बिक्री 26% बढ़कर 25,791 यूनिट
- फरवरी में CV एक्सपोर्ट 20% घटकर 2250 यूनिट (YoY)
Stock Market LIVE: IT स्टॉक्स में जोरदार उछाल
बाजार की चौतरफा तेजी में IT स्टॉक्स में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है. निफ्टी IT इंडेक्स 1.2% की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा. इंडेक्स में TECH MAH, PERSISTENT के शेयर 2-2% की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहे हैं.
Share Market LIVE: IPO अपडेट्स
Divgi TorqTransfer Systems IPO पहले दिन अब तक 0.05 गुना ही भरा है. पब्लिक इश्यू में बोली लगाने की आखिरी तारीख 3 मार्च है.
Share Bazar LIVE: खबरों वाले शेयर
LUPIN
हैदराबाद में रीजनल रेफरेंस लेबोरेटरी खोला
मार्च 2024 तक 200 से ज्यादा कलेक्शन सेंटर खोलने का लक्ष्य
Share Market LIVE: फरवरी ऑटो बिक्री के आंकड़े
Maruti Suzuki
फरवरी में कुल बिक्री 1.72 Lk यूनिट
कुल PV बिक्री 1.72 Lk यूनिट (1.69 Lk का अनुमान)
कुल PV बिक्री 1.64 Lk से बढ़कर 1.72 Lk यूनिट (YoY)
घरेलू बिक्री 1.37 Lk से बढ़कर 1.50 Lk यूनिट (YoY)
एक्सपोर्ट 24,021 से घटकर 17,207 यूनिट (YoY)
Share Bazar LIVE: शेयर बाजार में तेजी वाले शेयर
बैंकिंग शेयरों में तेजी
Dhanlaxmi Bank +6.1%
Bank OF India +4%
RBL Bank +4%
Indian Bank ++3.10%
मेटल सेक्टर में तेज खरीदारी
APL Apollo +6%
Hind Copper +4.20%
Welspun Corp +3%
रेलवे शेयरों में तेजी
Texmaco Rail + 4.50%
Titagarh wagoms +3%
BEL +2.50%
IRCON Intl +2.20%
पेट्रो प्रोडक्ट्स सेक्टर के शेयरों में तेजी
IG Petro +4.60%
GP Petro +3%
Chennia Petro 3%
Andhra Petro +2.10 %
केमिकल सेक्टर में तेजी वाले शेयर
Foseco India +5.20%
IG Petro +4.40%
Neogen Chemical +2.60%
Andhe Petro +2.50%
Share Market LIVE: एक्सपर्ट की दमदार पिक्स
टीना गोदाडिया की पसंद
Buy Axis Bank 880 CE at 13.4
TGT 20
SL 10
Buy Ambuja Cem 350 CE at 17
TGT 21
SL 15.5
नीलेश जैन की राय
BUY INDIA CEM
SL 189
TGT 201
Share Bazar LIVE: निफ्टी में बढ़ने और गिरने वाले शेयर
चढ़ने वाले शेयर
Hindalco Industries +3%
Axis Bank +2%
M&M +2%
UPL +1.8%
गिरने वाले स्टॉक्स
Power Grid -1.7%
Britannia Industries -1.5%
SBI Life -0.5%
Tata Consumer Products -0.4%
Share Bazar LIVE: कमोडिटी मार्केट का हाल
MCX पर SILVER प्राइस 297 रुपए चढ़कर 64080 रुपए प्रति किलोग्राम
MCX GOLD का भाव सपाट 55755 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा है
Share Bazar LIVE: मैन्युफैक्चरिंग PMI घटी
फरवरी मैन्युफैक्चरिंग PMI 55.4 से घटकर 55.3 हुई (MoM)