Stock Market Highlights: लगातार 5वें दिन टूटा बाजार; सेंसेक्स 57555 पर बंद, निवेशकों के ₹8.5 लाख करोड़ स्वाहा-आखिर क्यों?
Stock Market Highlights: BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप घटकर 15 मार्च को 255.76 लाख करोड़ रुपए हो गया, जोकि 9 मार्च को 264.30 लाख करोड़ रुपए था.
live Updates
Stock Market Highlights: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को लगातार 5वें दिन गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 344 अंक फिसलकर 57,555 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 71 अंक नीचे 16,972 पर बंद हुआ. बाजार की इस गिरावट की वजह कमजोर ग्लोबल संकेत रहे. क्योंकि कारोबारी सत्र के पहले हाफ तक बाजार में मजबूती थी. लेकिन अमेरिकी वायदा बाजारों और यूरोपियन मार्केट में तेज बिकवाली से घरेलू बाजार में ऊपरी स्तरों से गिरावट देखने को मिली.
निवेशकों को डूबे 8.5 लाख करोड़ रुपए
बाजार में 5 दिनों की बिकवाली से निवेशकों को करीब 8.5 लाख करोड़ रुपए का घाटा हो गया है.BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप घटकर 15 मार्च को 255.76 लाख करोड़ रुपए हो गया, जोकि 9 मार्च को 264.30 लाख करोड़ रुपए था. आज बाजार की बिकवाली में बैंकिंग स्टॉक्स सबसे आगे रहे. इसके अलावा ऑटो, IT समेत रियल्टी शेयरों में भी तेज गिरावट रही.
FMCG कंपनियों के लिए निगेटिव खबर
- GST इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट के रडार पर FMCG कंपनियां
- GST की जांच में HUL और P&G की टैक्स चोरी पकड़ी गई
- GST की जांच के बाद कंपनियों ने टैक्स भरा
- देशभर की FMCG कंपनियों की क्रॉस चार्ज से टैक्स चोरी में जांच
- इसके पहले फार्मा कंपनियां भी ऐसी टैक्स चोरी में पकड़ी गई हैं
- GST विभाग की पूछताछ के बाद पेमेंट किया, टैक्स चोरी नहीं: HUL
- ज्यादा टैक्स दिया लेकिन टैक्स चोरी जैसी कोई बात नहीं: P&G
Dividend Stock: Mishra Dhatu देगा डिविडेंड
MIDHANI ने डिविडेंड का ऐलान कर दिया है. 15 मार्च को हुई बोर्ड मीटिंग में कंपनी प्रति शेयर 1.68 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है.डिविडेंड के लिए 23 मार्च, 2023 को रिकॉर्ड डेट फिक्स हुआ है.
Stocks in Focus: खबरों वाले शेयर
Nazara Tech
सब्सिडियरी ने SVB से दूसरे बैंक में रकम ट्रांसफर की
$72.5 Lk की रकम SVB से दूसरे बैंक में ट्रांसफर की
SVB में जमा रकम की निकासी पर कोई रोक नहीं
Liquor Gainers: लीकर स्टॉक्स में तेजी
शेयर तेजी
Tilaknagar Ind +4.50%
Radico Khaitan +3.30%
SOM Distilleries +3%
GM Breweries +1.20%
Stock Market LIVE: FMCG स्टॉक्स में बिकवाली
FMCG सेक्टर के दिग्गज शेयरों में नरमी देखने को मिल रही है. HUL, नेस्ले, ब्रिटानिया जैसे सेक्टर के दिग्गज शेयरों में बिकवाली है. इससे बाजार ऊपरी स्तरों से टूट रहा है.
शेयर बाजार LIVE टुडे: निफ्टी में गिरने-चढ़ने वाले शेयर
तेजी वाले स्टॉक्स
शेयर तेजी
Asian Paints +3.7%
L&T +2.3%
Tata Steel +2.3%
BPCL +1.7%
गिरने वाले शेयर
शेयर गिरावट
Bharti Airtel -1.7%
HUL -1.2%
Nestle -0.7%
SBI Life -0.5%
Stock Market LIVE: खबरों वाले शेयर
Paras Defence
CONTROP Precision के साथ MoU साइन किया
इजरायल की कंपनी के साथ करार किया
रक्षा के क्षेत्र में संभावनाएं तलाशने के लिए JV का गठन करेंगे
Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की चमक पड़ी फीकी
MCX पर सोना 57 रुपए सस्ता होकर 57426 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है
MCX पर सिल्वर 281 रुपए गिरकर 66675 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है
Editors Take: US Fed ब्याज दरों में बढ़ोतरी करेगा या रुकेगा?
US Fed ब्याज दरों में बढ़ोतरी करेगा या रुकेगा?⬆️🔻
US फेड बैठक में क्या-क्या होगा?
बैंकिंग संकट को लेकर फेड क्या करेगा?🏦
🔴अमेरिका में #BankingCrisis का डर कब तक?
जानिए @AnilSinghvi_ से...#FederalReserve #ratehikes #SiliconValleyBank pic.twitter.com/LKDvmkLCTi
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 15, 2023
Sensex Stocks: BSE सेंसेक्स में शामिल 28 स्टॉक्स में तेजी
BSE सेंसेक्स में शामिल 30 में से 28 शेयर मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. इंडेक्स में शामिल शेयरो में सबसे ज्यादा एशियन पेंट्स का शेयर 2.1% चढ़ा.
Stock Market LIVE: एक्सपर्ट की दमदार कॉल्स
शुभम अग्रवाल की पसंद
Buy Tornt pharma
टारगेट - ₹1565
SL - ₹1500
सुमीत बागड़िया की राय
Buy Titan
SL - 2320
TGT - 2400-2425
कुणाल सरोगी की सलाह
Buy Petronet LNG
SL - 226
TGT - 235/240
Stocks to Buy: एक्सपर्ट की दमदार पिक
अंबरीश बलीगा की पसंद
Balkrishna Ind खरीदें
लक्ष्य - ₹2550
Anil Singhvi Market Strategy: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर कमाई वाली स्ट्रैटेजी
📊🔸#MarketStrategy | निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी
#Nifty #banknifty @AnilSinghvi_ | #ZeeBusiness | #StockMarket
📺Zee Business LIVE - https://t.co/xrZVvoE0om pic.twitter.com/1ZvqNFo3ZB
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 15, 2023
Stocks in News: खबरों वाले शेयर
KPIT Tech
होंडा का सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के लिए करार
Stock Market Triggers: शेयर बाजार के लिए अहम ट्रिगर्स
🎬📊#IndianStockMarket : बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर...#USMarket #BondYield #SGXNifty #CrudeOil
देखिए Zee Business LIVE - https://t.co/xrZVvoE0om pic.twitter.com/MCJgSixTmq
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 15, 2023