Share Market: बाजार में लगातार 5वें दिन तेजी; Sensex 385 अंक चढ़कर बंद, Coal India 7% उछला
Share Market: शेयर बाजार में आज जोश भरने का काम बैंकिंग सेक्टर ने किया. Nifty Bank इंडेक्स एक फीसदी चढ़ा. निफ्टी में इंडसइंड बैंक का शेयर भी 2 फीसदी की मजबूती के साथ टॉप गेनर में शामिल रहा.
live Updates
Share Market: शेयर बाजार में गुरुवार को जोरदार तेजी देखने को मिली. सुबह सपाट शुरुआत के बावजूद बाजार के प्रमुख इंडेक्स अच्छी मजबूती के साथ बंद हुए. बाजार में आज लगातार 5वें दिन खरीदारी दर्ज की गई. BSE सेंसेक्स 385 अंक चढ़कर 66,265 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी भी 112 अंकों की उछाल के साथ 19,723 पर पहुंच गया है. इससे पहले भारतीय बाजार बुधवार को हरे निशान में बंद हुए थे. BSE सेंसेक्स 100 अंक चढ़कर 65880 पर बंद हुआ है.
बैंकिंग स्टॉक्स ने भरा जोश
शेयर बाजार में आज जोश भरने का काम बैंकिंग सेक्टर ने किया. Nifty Bank इंडेक्स एक फीसदी चढ़ा. निफ्टी में इंडसइंड बैंक का शेयर भी 2 फीसदी की मजबूती के साथ टॉप गेनर में शामिल रहा. जबकि हल्दीराम के साथ डील पर आई सफाई के बाद टाटा कंज्यूमर का शेयर सवा दो फीसदी नीचे गिरकर बंद हुआ.
बाजार में तेजी की वजह?
- यूरोप के बाजारों की मजबूत शुरुआत
- बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स में नरमी
- हैवीवेट स्टॉक्स में खरीदारी से सपोर्ट
Share Market LIVE: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
Nifty Gainers
L&T +4.50%
SBI Life +2.10%
IndusInd Bank +2.15%
SBI +2%
Nifty Losers
Tata Consumer Prod -2.30%
M&M -0.80%
Britannia -0.85%
Hindalco -0.80%
Share Market LIVE: Aurobindo Ph
US FDA ने तेलंगाना यूनिट को VAI कैटेगरी में रखा
VAI: Voluntary Action Indicated
तेलंगाना प्लांट की 14-21 जुलाई के बीच जांच हुई थी
Share Market LIVE: बाजार की बड़ी बातें
- मिड और स्माल कैप स्टॉक में खरीदारी जारी
- शिपिंग, QSR, रेलवे स्टॉक्स में खरीदारी
- CLSA की रिपोर्ट के चलते Kaynes tech में तेजी
- Paracetamol API के दाम में बढ़ोतरी के चलते IOL केमिकल, ग्रेनुलेस में तेजी
Share Market LIVE: सोने और चांदी पर दबाव
- MCX पर सोना 59000 रुपए के करीब
- MCX पर चांदी 72250 रुपए के नीचे
- चांदी में 200 रुपए से ज्यादा की गिरावट
- मजबूत डॉलर, बॉन्ड यील्ड में तेजी से दबाव
- डॉलर इंडेक्स 6 महीने की ऊंचाई के करीब
#MarketTop10 💹आज बाजार की TOP 10 खबरें...
किन खबरों के दमपर बाजार में दिखेगा एक्शन?
किन 10 शेयरों पर आज रखें नजर?👁️ जानिए इस वीडियो से...#Anilsinghvi @AnilSinghvi_ @deepdbhandari#NAZARATECH #PNCInfra pic.twitter.com/9UZYAoWolt
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 7, 2023
Stock of The Day ⚡️@AnilSinghvi_ ने आज Kaynes Technology को चुना खरीदारी के लिए, क्या है स्टॉपलॉस और टारगेट्स?
देखिए इस विडियों में...
#AnilSinghvi #Stockoftheday pic.twitter.com/N4CAYd5ThI
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 7, 2023
7th September 2023 : आज की स्ट्रैटेजी #MarketStrategy #TradingTips #Nifty #banknifty #Traders
Zee Business Live : https://t.co/2JaPFSms3T pic.twitter.com/OGNVoNvupT
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) September 7, 2023
Share Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- डाओ 200 अंक और नैस्डैक 150 अंक लुढ़का
- डॉलर इंडेक्स 105 का स्तर छुआ, 6 महीने की ऊंचाई पर
- 10 साल की US बॉन्ड यील्ड 4.3% के पार
- मजबूत डॉलर से ग्लोबल मेटल्स में दबाव
Share Market LIVE: Top Stocks to Buy
CLSA on Adani Ports (CMP: 807)
Maintain Buy, Target 878
Morgan Stanley on Shriram Finance (CMP: 1893)
Maintain Overweight, Target 2200
Morgan Stanley on AU Small Finance Bank (CMP: 719)
Maintain Overweight, Target 925
🌀📢Nazara Technologies, TVS Holdings, Tata Consumer Products समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए यहां #StockInNews में..@ArmanNahar #StocksInFocus #StocksToTrade pic.twitter.com/7tpMOft4DI
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 7, 2023
Share Market LIVE: Ratnaveer Precision IPO
IPO final update
Total: 93.9x
QIB: 133x
NII: 135x
Retail: 54x
Share Market LIVE: अमेरिकी बाजारों में कमजोरी
- Dow 200 अंक लुढ़का, S&P 500 और Nasdaq भी करीब 1% गिरा
- मजबूत आर्थिक आंकड़ों से ब्याज दरों की चिंता बढ़ी
- महंगाई की चिंता अभी भी
- इस बार सितंबर पालिसी में ब्याज दर steady रहने की उम्मीद
- लेकिन, नवंबर में ब्याज दर बढ़ने की उम्मीद
- डॉलर इंडेक्स 105 के पास
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)