Share Bazar: IT स्टॉक्स ने बाजार में मचाया कोहराम; Sensex 887 अंक गिरकर बंद, निवेशकों को ₹1.9 लाख करोड़ का घाटा
Share Bazar: शेयर बाजार में लगातार 6 दिन से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया है. बाजार की भारी गिरावट में IT शेयर सबसे आगे रहे. इसमें इंफोसिस का शेयर 8% गिरकर बंद हुआ है.
live Updates
Share Bazar Highlights: शेयर बाजार में शुक्रवार को भारी बिकवाली दर्ज की गई. BSE Sensex 887 अंक नीचे 66,684 पर बंद हुआ है. Nifty भी 234 अंकों की गिरावट के साथ 19,745 पर बंद हुआ. बाजार में बिकवाली की बड़ी वजह इंफोसिस समेत पूरी IT स्टॉक्स में तेज बिकवाली रही. इंफोसिस 8% नीचे बंद हुआ है. शेयर बाजार में भारी गिरावट से निवेशकों को तगड़ा नुकसान हुआ.
IT Stocks में तेज गिरावट
NSE पर निफ्टी IT इंडेक्स 4% नीचे बंद हुआ. FMCG इंडेक्स भी 1% से ज्यादा की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है. निफ्टी में टॉप लूजर इंफोसिस का शेयर है, जो 7.7% टूट गया. HUL का शेयर भी 3.6% नीचे बंद हुआ है.
निवेशकों को भारी नुकसान
बाजार में 6 दिन बाद आई गिरावट में निवेशकों को भारी नुकसान हुआ. BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 1.86 लाख करोड़ रुपए घट गया है. 21 जुलाई को बाजार बंद होने के बाद लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 302.18 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जोकि 20 जुलाई को 304.04 लाख करोड़ रुपए था.
Share Bazar: Go First News
- गो फर्स्ट को दोबारा उड़ान भरने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली
- DGCA ने उड़ान भरने के प्रस्ताव को सशर्त स्वीकारा
Share Bazar LIVE: JSW Steel Q1 Results
- कंसो मुनाफा ~2428 Cr (~706 Cr का अनुमान)
- कंसो मुनाफा ~839 Cr से बढ़कर ~2428 Cr (YoY)
- कंसो आय ~42,210 Cr (~39,700 Cr का अनुमान)
- कंसो आय `38086 Cr से बढ़कर `42,210 Cr (YoY)
- कामकाजी मुनाफा `4292 Cr से बढ़कर `7050 Cr
- मार्जिन 11% से बढ़कर 16.7% (YoY)
- टैक्स खर्च `442 Cr से बढ़कर `1052 Cr (YoY)
- विजयनगर प्लांट का विस्तार FY24 अंत तक पूरा होगा
- Q1 में ~4094 Cr का कैपेक्स
- FY24 के लिए ~18800 Cr का कैपेक्स लक्ष्य
आज उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की लिस्टिंग, इश्यू प्राइस ₹25/शेयर
Utkarsh Small Finance Bank की लिस्टिंग के बाद इन्वेस्टर्स क्या करें?
शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स कहां लगाएं स्टॉपलॉस?
देखिए #UtkarshSFBIPO की लिस्टिंग पर @AnilSinghvi_ की राय pic.twitter.com/d92uJec2Ba
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 21, 2023
Share Bazar LIVE: सेंसेक्स में शामिल शेयरों का हाल
BSE Sensex में शामिल शेयरों में इंफोसिस टॉप लूजर है, जिसका शेयर 7.4% नीचे ट्रेड कर रहा है. जबकि L&T का शेयर 3% की मजबूती के साथ टॉप गेनर है.
21st July Strategy : आज की स्ट्रैटेजी#FirstTrade #MarketStrategy #TradingTips #Nifty #BankNifty
Zee Business LIVE- https://t.co/x3DryGtSMu pic.twitter.com/DbngpM3hkU
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) July 21, 2023
Share Bazar LIVE: Brokerage on RIL Share
Morgan Stanley on Reliance Industries
CMP: 2620
Maintain Overweight
Target raised to 3210 from 2924
Macquarie on Reliance Industries
Downgrade to Underperform from Neutral
Target raised to 2100 from 1913
Nomura on Reliance Industries
CMP: 2620
Maintain Buy
Target raised to 2850 from 2596
Share Bazar LIVE: अमेरिकी बाजारों का हाल
- भारी उतार चढाव के बीच US में मिला जुला एक्शन
- 165 अंक उछलकर DOW 16 महीनों की ऊंचाई पर
- 2017 के बाद DOW पर लगातार 9 दिन खरीदारी
- IT शेयर्स में भारी बिकवाली से NASDAQ 2% टूटा
- S&P 500 और रसल 2000 पर भी दबाव
- नतीजों का रिएक्शन बाजार पर हावी
- कमजोर गाइडेंस से TESLA का शेयर 10% टूटा
- एलन मस्क ने कहा कंपनी आगे गाड़ियों के दाम घटा सकती है
- नेटफ्लिक्स में 8.5% की भारी गिरावट
- रिकॉर्ड ऊंचाई से माइक्रोसॉफ्ट 2.5% फिसला
- इकॉनमी से जुड़े स्टॉक्स से सहारा
- अच्छे नतीजों के दम पर J&J में 6% की खरीदारी
- मिले जुले नतीजों के बावजूद IBM का शेयर 2% ऊपर
- आज अमेरिकन एक्सप्रेस, चुनिंदा छोटे बैंक्स के नतीजे
Share Bazar LIVE: ग्लोबल कमोडिटीज में एक्शन जारी
- कच्चा तेल में बीते सत्र मामूली बढ़त, ब्रेंट $80 के नीचे बंद
- चीन से बढ़ते इंपोर्ट्स, अमेरिका में कमजोर मांग का असर
- अमेरिका में वीकली गैसोलिन भंडार उम्मीद से कम घटा
- 15 लाख बैरल के सामने 10 लाख बैरल की गिरावट दर्ज
- चीन की रूस के तेल को रिकॉर्ड खरीदारी जारी
- हालांकि चीन के कमजोर आर्थिक आंकड़ों से रिकवरी को लेकर संदेह
- सोने चांदी में दायरे का ट्रेड
- बीते सत्र सोना 2 महीने की ऊंचाई से करीब $18 गिरकर बंद
- चांदी $25 के नीचे
- डॉलर इंडेक्स में रिकवरी, करीब 1 हफ्ते बाद 100.50 के पार
- बेस मेटल्स की गिरावट पर ब्रेक
- तीन दिनों की सुस्ती के बाद रिकवरी
- कॉपर समेत सभी मेटल हरे निशान में बंद
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें