Share Bazar Highlights: IT Stocks के दम पर बाजार हुआ रॉकेट, Sensex ने पहली बार छुआ 66159 का स्तर
Share Bazar Highlights: शेयर बाजार में रिकॉर्डतोड़ रैली जारी है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स नए शिखर पर पहुंच गए हैं. BSE Sensex 502 अंक चढ़कर 66,060 पर बंद हुआ है.
live Updates
Share Bazar Highlights: शेयर बाजार में रिकॉर्डतोड़ रैली जारी है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स नए शिखर पर पहुंच गए हैं. BSE Sensex 502 अंक चढ़कर 66,060 पर बंद हुआ है. जबकि इंट्राडे में इंडेक्स ने 66,159 का स्तर भी छुआ, जोकि लाइफ हाई भी है. इसी तरह Nifty भी 150 अंक ऊपर 19,564 पर बंद हुआ है. इंट्राडे में इंडेक्स ने 19,595 का स्तर छुआ.
IT स्टॉक्स ने भरी जान
शेयर बाजार की जोरदार तेजी में IT सेक्टर के शेयरों ने जोश भरा. NSE पर निफ्टी IT इंडेक्स 4.45% ऊपर बंद हुआ है. इसके अलावा मीडिया और मेटल शेयरों में तेजी देखने को मिली. हालांकि, फाइनेंशियल और ऑटो शेयरों में थोड़ी कम तेजी रही. इससे पहले गुरुवार को भी बाजार में तेजी देखने को मिली थी. BSE Sensex 164 अंक ऊपर 65,558 पर बंद हुआ था.
Share Bazar LIVE: निफ्टी शेयरों का हाल
Nifty Gainers
शेयर तेजी
TCS +5.30%
Tech Mah +4.80%
Infosys +4.40%
LTMindtree +4.15%
Nifty Losers
शेयर गिरावट
HDFC Life -1.60%
M&M -1.40%
Power Grid -1.20%
Dr Reddy -1.08%
Share Bazar LIVE: थोक महंगाई के आंकड़े
- जून में थोक महंगाई दर -4.12%
- जून में WPI -3.48% से घटकर -4.12% (MoM)
- जून में WPI करीब 8 साल के निचले स्तर पर
- मैन्युफैक्चर्ड WPI -2.97% से बढ़कर -2.79% (MoM)
- जून में खाद्य महंगाई दर -1.59% से बढ़कर -1.24% (MoM)
- खाद्य तेल WPI -29.54% से बढ़कर -28.77% (MoM)
- जून में कोर महंगाई दर -2.1% से बढ़कर -2% (MoM)
- अप्रैल संशोधित WPI -0.92% से बढ़कर -0.79%
📌#EditorsTake | #Retail के लिए पतंजलि फूड्स का OFS आज
क्लियरिंग प्राइस ₹1103.80, ग्रीन शू ऑप्शन का इस्तेमाल नहीं करेंगे प्रोमोटर@Patanjali_foods के OFS में क्या करें?
जानिए @AnilSinghvi_ से...#PatanjaliFoods #Investors @yogrishiramdev @asthana_sanjeev @PypAyurved pic.twitter.com/21RB13Wrnn
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 14, 2023
Share Bazar LIVE: सेंसेक्स शेयरों का हाल
BSE Sensex में शामिल शेयरों में जोरदार एक्शन है. इंडेक्स Infosys का शेयर 2.4% की तेजी के साथ टॉप गेनर है, जबकि पावरग्रिड में 1% की गिरावट है.
✨Bandhan Bank, Happiest Minds और M&M समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
IPO मार्केट में कैसा एक्शन?
किन कंपनियों के आएंगे जून तिमाही के नतीजे?
किन खबरों के दम पर रहेगा एक्शन? जानिए #StocksInNews में...@ArmanNahar @Neha_1007 #StockMarketindia pic.twitter.com/wXaM83cZiM
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 14, 2023
Share Bazar LIVE: Ex Date
- M&M- Dividend Rs 16.25
- Bosch-Final Dividend Rs 280.
- Atul-Final Dividend Rs 25
- Lupin-Final Dividend Rs 4
- Apollo Tyres- Dividend Rs 4.5 (Final Dividend Rs 4+Special Dividend Rs 0.5)
- AU Small Finance Bank- Final Dividend Rs 1
- Birlasoft-Final Dividend Rs 2
- Coromandel International-Final Dividend Rs 6
- REC-Final Dividend Rs 4.35
- Hindustan Zinc-Interim Dividend Rs 7
Share Bazar LIVE: Utkarsh SFB IPO
- अब तक 16.2x भरा, आज आखिरी दिन
- प्राइस बैंड : 23-25 रुपए/शेयर
- लॉट साइज: 600 शेयर
- न्यूनतम निवेश: 15000 रुपए
Share Bazar LIVE: ब्रोकरेज का पसंदीदा शेयर
Goldman Sachs on Axis Bank
CMP: 960
Maintain Buy
Target raised to 1073 from 1050
Share Bazar LIVE: US मार्केट में लगातार चौथे दिन तेजी का ट्रेंड
- 120 अंक के दायरे में कारोबार के बीच DOW 50 अंक ऊपर बंद
- NASDAQ में शानदार तेजी, 1.5% से ज्यादा उछला
- S&P 500 और रसल 2000 में भी 1% तक की तेजी
- अल्फाबेट 4.7% उछला, मेटा में 1.5% की तेजी
- मजबूत प्राइम डे बिक्री से अमेजन में 2.7% की खरीदारी
- दमदार नतीजों के डीएम पर पेप्सी के शेयर में 2.5% का उछाल
- आज JPMorgan, Citi, Wells Fargo और BlackRock के नतीजे आएंगे
- प्रोडूसर प्राइस इंडेक्स में 0.1% की बढ़त, अनुमान से बेहतर
- जुलाई के बाद एक और रेट बढ़ोतरी के अनुमान में और गिरावट
- 10 साल की बॉन्ड यील्ड फिसलकर 3.8% के नीचे
Share Bazar LIVE: ग्लोबल कमोडिटी का हाल
- कच्चे तेल समेत बुलियन में तेजी जारी
- ब्रेंट $81.50 के पार, 3 महीने की ऊंचाई पर
- ओपेक और IEA ने अपनी रिपोर्ट में बढ़ती ग्लोबल मांग के दिए संकेत
- ओपेक ने 2023, 2024 के लिए तेल की डिमांड ग्रोथ का अनुमान बढ़ाया
- इस साल डिमांड ग्रोथ पर अनुमान 1 लाख BPD से बढ़ाया
- 2023 में तेल की मांग 24 लाख BPD बढ़ने का फोरकास्ट
- IEA को इस साल रिकॉर्ड तोड़ मांग का भरोसा
- हालांकि चीन में रिकवरी को लेकर जताई चिंता
- सोने चांदी की चमक बरकरार
- सोना 3 हफ्ते, चांदी 2 महीने की ऊंचाई पर
- चांदी की कीमतें $25 के पार, हफ्तेभर में करीब 10% मजबूत
- डॉलर इंडेक्स में गिरावट का सहारा
- 100 के नीचे अप्रैल 2022 के निचले स्तर पर
- LME मेटल सपाट बंद
- कॉपर 2.5 महीने, एल्युमिनियम 1 महीने, जिंक 3 हफ्ते की ऊंचाई पर
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें