Gold Price Today LIVE: सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी, 10 ग्राम गोल्ड का भाव ₹61000 के पार, जानें तेजी की वजह
Gold Price Today LIVE: अमेरिका में नौकरी की टेंशन और डॉलर की कमजोरी से सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. वायदा बाजार में सोना 61000 और चांदी 75000 रुपए के पार पहुंच गया है.
live Updates
Gold Price Today LIVE: सोने और चांदी की कीमतें रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंच गई हैं. ग्लोबल मार्केट में मची हलचल से कमोडिटी मार्केट में जोरदार एक्शन है. वायदा बाजार हो या फिर हाजिर बाजार सोना अब तक के सबसे महंगे भाव पर बिक रहा है. दरअसल, अमेरिका में रोजगार के खराब आंकड़ों से इंटरनेशनल मार्केट में कॉमैक्स पर सोना तेजी से उछला. इसे कमजोर डॉलर इंडेक्स का भी सपोर्ट मिला, जोकि 2 महीने के निचले स्तर पर फिसल गया.
कॉमैक्स पर सोने की कीमत 13 महीनों की ऊंचाई पर पहुंचा, जोकि 2040 डॉलर प्रति ऑन्स है. इसी तरह चांदी 25 डॉलर प्रति ऑन्स का आंकड़ा पार कर गई. चांदी की कीमतें एक साल के सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंची. इसी का नतीजा रहा कि घरेलू वायदा बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों ने नई ऊंचाई छुई.
Gold Price Today LIVE: सोने और चांदी में क्यों आई तेजी?
- डॉलर इंडेक्स 101.25 के क़रीब
- अमेरिका में रोजगार के खराब आंकड़े
- फरवरी में जॉब ओपनिंग 1 करोड़ के नीचे लुढ़की
- 2021 से जॉब ओपनिंग लगातार 1 करोड़ के ऊपर थी
Gold Price Today LIVE: महीनेभर में सोना 10% चढ़ा
- सोने का जून वायदा 61,000 रुपए के पार
- भाव एक महीने में 10% का उछाल
- चांदी 32 महीने में सबसे महंगी
- 75,000 रुपए के पार पहुंची चांदी
- दो दिन में करीब 3,000 रुपए महंगी चांदी
Gold Price Today LIVE: सोने की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई पर
Silver Price Today: चांदी की कीमतें 75000 रुपए के पार
Gold Price Today LIVE: सोने और चांदी पर क्या है अनुमान ?
IIFL सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता की राय
MCX Gold के लिए अगला टारगेट: ₹62000/₹63000
Gold के लिए सपोर्ट: ₹59500
MCX Silver के लिए टारगेट: ₹77000/₹80000
Silver के लिए सपोर्ट: ₹70000
Gold Price Today LIVE: नए शिखर पर सोना और चांदी
MCX पर सोना 61000 के पास रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर
घरेलू वायदा में चांदी 75000 रुपए के पास बढ़त ऊपर
Gold Price Today LIVE: नए शिखर पर सोना और चांदी
- ग्लोबल गोल्ड वायदा $2040 के पास 13 महीने की ऊंचाई पर
- चांदी $25 के पार, 1 साल की ऊंचाई पर
- डॉलर इंडेक्स में 101.20 तक टूटा, 2 महीने के निचले स्तर पर
- अमेरिका में रोजगार के खराब आंकड़ों से डॉलर सुस्त
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें