Stock to buy: एक्सपर्ट की नजर में जबरदस्त है ये शेयर, निवेश पर दे सकता है बंपर मुनाफा
Kabra Extrusions Buy Call: संदीप जैन ने Kabra Extrusions में खरीदारी की सलाह दी है. जैन सा'ब के GEMS सेगमेंट में संदीप जैन ने अनिल सिंघवी से बातचीत के दौरान इस स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है.
ज़ी बिजनेस के जैन सा'ब के GEMS वाले सेगमेंट में संदीप जैन ने Kabra Extrusions पर खरीदारी की दी सलाह
ज़ी बिजनेस के जैन सा'ब के GEMS वाले सेगमेंट में संदीप जैन ने Kabra Extrusions पर खरीदारी की दी सलाह
शेयर बाजार (Share Market) में पैसा लगाने की चाहत हर कोई रखता है लेकिन किस शेयर पर पैसा लगाएं और कितना, इसकी केलकुलेशन (Calculations Of Share Market) आसान नहीं है. शेयर बाजार (Share Market) बाहर से दिखने में जितना आकर्षित लगता है, अंदर से उतना ही रिस्की (Risky) भी है. लेकिन कहते हैं ना कि रिस्क नहीं लोगे तो लखपति कैसे बनोगे. अगर आप शेयर बाजार में अपना कीमती पैसा लगाना चाहते हैं लेकिन कंफ्यूज हैं कि कहां पैसा लगाएं, तो चिंता मत कीजिए. ज़ी बिजनेस पर हमारे एक्सपर्ट आपके लिए लेकर आए हैं निवेश के लिए एक बेहतरीन शेयर. आइए जानते हैं कि जैन सा'ब के GEMS में आज के लिए संदीप जैन ने किस शानदार शेयर पर खरीदारी करने की सलाह दी है...
Kabra Extrusions में निवेश की सलाह
बता दें कि ज़ी बिजनेस के अनिल सिंघवी हर दिन एक्सपर्ट्स के साथ बैठकर अपने दर्शकों को शानदार शेयरों की खरीदारी या बिकवाली की सलाह देते हैं. आज जैन सा'ब के GEMS सेगमेंट में संदीप जैन ने Kabra Extrusions में खरीदारी की सलाह दी है.
- CMP - 215.95
- Target - 250
- Duration - 6-9 महीने
क्या करती है कंपनी?
संदीप जैन ने इस सेगमेंट में बताया कि Kabra Extrusions एक मैन्यूफैक्चर्र और एक्सपोर्टर कंपनी है. संदीप जैन के मुताबिक, ये कंपनी इतनी बड़ी है कि विश्वभर में इसने 14,300 इंस्टॉलेशन किए हैं. एशिया, अमेरिका, मिडिल ईस्ट, अफ्रीका समेत 91 देशों में इस कंपनी के एक्सपोर्ट्स हैं. साल 1962 से कंपनी कार्यरत है. संदीप जैन ने बताया कि ये कंपनी 800 sq. ft के एरिया से शुरू हुई और आज प्लास्टिक एक्सट्रुशन की सबसे बड़ी मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी है. Kabra Extrusions, Kolsite group का ही एक हिस्सा है.
TRENDING NOW
RBI Policy: झूमने को तैयार है रियल एस्टेट सेक्टर! 6 दिसंबर के फैसले पर टिकी नजरें- क्या होम बायर्स को मिलेगी गुड न्यूज?
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
Zee Business Hindi Live यहां देखें
Kabra Extrusions के प्रमोटर की जानकारी
कंपनी के प्रमोटर एस जी काबरा हैं. संदीप जैन ने बताया कि एस जी काबरा पिछले 50 साल से इस बिजनेस में हैं और साल 2013 में उन्हें आउटस्टैंडिंग एचीवमेंट अवॉर्ड (Outstanding Achievement Award) भी मिला हुआ है.
कंपनी के Fundamentals
संदीप जैन के मुताबिक, Kabra Extrusions के फंडामेंटल्स (Fundamentals) बहुत बेहतरीन हैं और यहां डिविडेंड यील्ड (Dividend Yield) 1.15% के आसपास है. संदीप जैन के मुताबिक, कंपनी ने पिछले तीन साल में 8-9 फीसदी की ग्रोथ देखी है. संदीप जैन के मुताबिक, आने वाले समय में मशीन बनाने वाली कंपनी को बहुत प्रोत्साहन मिलेगा क्योंकि सरकार मैन्यूफैक्चरिंग के क्षेत्र में काम कर रही है.
Kabra Extrusions का प्रॉफिट
बात करें कंपनी के नतीजों की तो संदीप जैन ने बताया कि पिछले साल मार्च की तुलना में इस साल यानी मार्च 2021 में PAT 13 करोड़ था और पिछले दोनों तिमाही में कंपनी ने 6-6 करोड़ रुपए कमाए हैं.
खरीदारी की सलाह
संदीप जैन ने Kabra Extrusions में खरीदारी की सलाह दी है. संदीप जैन ने कहा कि कंपनी के शेयर होल्डिंग्स की बात करें तो इसमें FIIs और DIIs की बहुत हिस्सेदारी नहीं है लेकिन नामचीन इन्वेस्टर्स ने इसमें निवेश किया है. संदीप जैन के मुताबिक CRISIL ने कंपनी को A1 की रेटिंग दी है. इसके अलावा इस कंपनी का जर्मनी, इटली, इजराइल के कई कंपनियों के साथ टेक्नीकल कोलाबोरेशन (Technical Collaboration) है.
01:02 PM IST