IRCTC के निवेशक ध्यान दें! स्टॉक में आएगी तेजी या दिखेगी गिरावट, नतीजों के बाद एक्सपर्ट ने दी ये राय
IRCTC Investors: अगर आपके पोर्टफोलियो में IRCTC का शेयर है तो यहां जानिए कि इस पर कोई क्यों बुलिश है और कोई इस शेयर में खरीदारी की राय क्यों नहीं दे रहा है. अगर आप IRCTC के इन्वेस्टर हैं और आपके खाते में ये शेयर है तो ये खबर आपको जरूरी पढ़नी चाहिए.
IRCTC Investors: इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन कंपनी के शेयर बड़े दिनों के बाद रडार पर आया है. कई दिनों के बाद इस शेयर में एक्शन देखने को मिल रहा है. हाल ही में कंपनी ने पहली तिमाही के नतीजे पेश किए थे. IRCTC के नतीजों के बाद इस शेयर पर अलग-अलग रुख अपनाया गया है. कु लोग इस शेयर पर बुलिश हैं तो कुछ इस शेयर में ना बने रहने की सलाह दे रहे हैं. अगर आपके पोर्टफोलियो में IRCTC का शेयर है तो यहां जानिए कि इस पर कोई क्यों बुलिश है और कोई इस शेयर में खरीदारी की राय क्यों नहीं दे रहा है. अगर आप IRCTC के इन्वेस्टर हैं और आपके खाते में ये शेयर है तो ये खबर आपको जरूरी पढ़नी चाहिए. इस पर ज़ी बिजनेस के 2 रिसर्चर ने अपनी राय दी है. वरुण दुबे इस शेयर पर बुलिश हैं तो नुपूर जैन कूनिया इस शेयर पर बीयरिश हैं.
IRCTC पर क्यों हैं बुलिश
वरुण दुबे का कहना है कि इस शेयर में सबसे बढ़िया बात इसके फंडामेंटल्स हैं. कंपनी ने पहली तिमाही में अच्छे नतीजे पेश किए. टूरिज्म आय में 155 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. इसके अलावा कंपनी की केटरिंग आय में 50 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली.
🟢#BullVsBear | IRCTC में आगे तेजी या मंदी?🔴
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 31, 2023
IRCTC दौड़ेगा या गिरेगा?#IRCTC में तेजी-मंदी के क्या हैं तर्क?@VarunDubey85 | @Nupurkunia pic.twitter.com/J1ErQQ8Sth
इसके अलावा कंपनी का कोई कॉम्पिटिशन नहीं है. कंपनी ने शिप की बुकिंग शुरू की थी और आने वाले समय में बस की बुकिंग शुरू कर सकती है. ऐसे में कंपनी आगे और बिजनेस पर काम कर सकती है. कंपनी की योजना लगातार विस्तार की है. दूसरी तरफ ये भी कहा जाता है कि इस कंपनी ने IPO से लेकर अभीतक 5 गुना ज्यादा रिटर्न दिया है.
IRCTC के शेयर से क्यों रहें दूर?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वहीं ज़ी बिजनेस में रिसर्चर नुपूर जैन कूनिया इस शेयर पर बियरिश हैं और उनका कहना है कि अगर केटरिंग के एक्सपेंसेज बढ़ते ही रहेंगे और मार्जिन पर इसका दबाव देखने को मिलता रहेगा. कुल आय में केटरिंग इनकम का हिस्सा 41 फीसदी का है. केटरिंग खर्च बढ़ने से मार्जिन में गिरावट देखने को मिली है.
ये भी पढ़ें: SEBI की सख्ती! बाहर से आने वाले निवेश पर बढ़ाएगी कंट्रोल, निगरानी रखने के लिए जारी किया कंसल्टेशन पेपर, जानिए क्यों?
दूसरा तर्क ये है कि ये एक सरकारी कंपनी है और कंपनी में सरकार का 60 फीसदी का स्टेक है. वहीं ये कंपनी लगातार विवादों में रही है और दूसरी रेलवे कंपनियों से कम रिटर्न देती है. इसके अलावा IRCTC के तहत वंदे भारत चलाई जा रही है, जिसकी टिकट काफी डायनैमिक है. ऐसे में ज्यादातर ग्राहक लंबी दूरी के लिए हवाई यात्रा में सफर कर रहे हैं. इतना ही नहीं, कंपनी में वैल्यूएशन्स काफी ज्यादा हैं. दूसरी रेलवे कंपनियों के मुकाबले शेयर महंगा है.
IRCTC पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट
रेलवे सेक्टर से जुड़े इस शेयर पर मार्केट एक्सपर्ट कुणाल साराओगी ने कहा कि वो बुलिश वाले तर्कों से ज्यादा सहमत हैं और उन्हें उम्मीद है कि इस शेयर में आगे भी और तेजी देखने को मिल सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:11 PM IST