बाजार में लिस्ट हुए Zaggle Prepaid और SAMHI Hotels के शेयर, निवेशक जरूर नोट कर लें अनिल सिंघवी की ये सलाह
IPO Listings: शेयर बाजार में शुक्रवार (22 सितंबर) को दो IPO की लिस्टिंग हुई. Zaggle Prepaid Ocean IPO का शेयर डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुआ है
IPO Listings: शेयर बाजार में शुक्रवार (22 सितंबर) को दो IPO की लिस्टिंग हुई. Zaggle Prepaid Ocean IPO का शेयर डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुआ है, जबकि SAMHI होटल्स IPO की लिस्टिंग प्रीमियम पर हुई है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने निवेशकों को जरूरी सलाह दी है.
Zaggle Prepaid Ocean IPO Listing
BSE पर Zaggle Prepaid का शेयर 162 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है, जबकि इश्यू प्राइस 164 रुपए थी. यानी शेयर 2 रुपए के डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ है. NSE पर शेयर 164 रुपए पर लिस्ट हुआ. इससे पहले Zaggle Prepaid का IPO 12.86 गुना भरकर बंद हुआ था. कंपनी ने IPO के जरिए 563 करोड़ रुपए जुटाए, जिसमें 171 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल था.
लिस्टिंग पर अनिल सिंघवी की राय
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने IPO में कहा था कि बड़े जोखिम वाले निवेशक लॉन्ग टर्म के लिए अप्लाई करें. उन्होंने कहा कि शॉर्ट टर्म के निवेशक 164 रुपए के इश्यू प्राइस पर स्टॉपलॉस रखें
Zaggle Prepaid IPO
- 14 से 18 सितंबर तक खुला
- प्राइस बैंड : ₹156-164/शेयर
- लॉट साइज: 90 शेयर
- इश्यू साइज: 563 करोड़ रुपए
- न्यूनतम निवेश: ₹14,760
- सब्सक्रिप्शन: 12.86 गुना
SAMHI होटल्स की लिस्टिंग
SAMHI होटल्स का IPO BSE पर हल्के प्रीमियम के साथ 130.55 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. NSE पर शेयर 134.50 रुपए पर लिस्ट हुआ. जबकि इश्यू प्राइस 126 रुपए का था. इससे पहले IPO अंतिम दिन 5.57 गुना भर कर बंद हुआ था. कंपनी ने IPO के जरिए 1370 करोड़ रुपए जुटाए, जिसमें OFS 170 करोड़ रुपए का रहा.
SAMHI होटल्स पर अनिल सिंघवी की राय
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने IPO में ज्यादा जोखिम वाले निवेशकों को 2 साल HOLD करने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा कि शॉर्ट टर्म निवेशक 125 का स्टॉपलॉस लगाएं.
SAMHI Hotels IPO
- 14 से 18 सितंबर तक खुला
- प्राइस बैंड : ₹119-126/शेयर
- लॉट साइज: 119 शेयर
- न्यूनतम निवेश: ₹14994
- सब्सक्रिप्शन: 5.57 गुना