VPRPL IPO: प्राइमरी मार्केट में जोरदार हलचल है. एक के बाद एक IPO खुल रहे हैं. इसमें Vishnu Prakash R Punglia IPO भी शामिल है. अगर आपने भी IPO में पैसा लगाया है, तो जरूरी अपडेट है. IPO में आज शेयर अलॉटमेंट है. शेयर अलॉटमेंट चेक करने की प्रक्रिया बेहद आसान है. घर बैठे ऑनलाइन इसे चेक किया जा सकता है. बता दें कि   VPRPL IPO अंतिम दिन 87.82 गुना भरकर बंद हुआ था. 

ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1- NSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं, जोकि https://www.nseindia.com/ है,

2- यहां पहुंचकर अगले पेज पर‘equity’ का ऑप्शन चुनें और ड्रॉपडाउन में ‘VPRPL IPO’ का चुनाव करें.

3- पेज ओपन होते ही एप्लीकेशन नंबर और PAN कार्ड नंबर डीटेल भरें

4- अब 'I am not a robot' को वेरिफाई करिए. फिर सबमिट बटन को क्लिक करिए. 

5- इसके बाद VPRPL IPO शेयर अलॉटमेंट का स्टेट्स खुल जाएगा. यहां देख सकते हैं कि IPO में शेयर अलॉट हुआ या नहीं.

VPRPL IPO

कैटेगरी      सब्सक्रिप्शन

QIB   171 गुना

NII   111 गुना

रिटेल        32 गुना

कुल           87.82 गुना

कब लिस्ट होगा शेयर? 

IPO में पैसा लगाने की आखिरी तारीख  28 अगस्त रही. शेयर BSE और NSE पर 5 सितंबर को हो सकता है. ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्ट्स यानी DRHP फाइलिंग के मुताबिक कंपनी पब्लिक इश्यू के जरिए 308.88 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसके लिए 3.12 करोड़ फ्रेश शेयर जारी होंगे. 

Vishnu Prakash R Punglia IPO

24 से 28 अगस्त तक खुला रहा

प्राइस बैंड: ₹94-99/शेयर

लॉट साइज: 150 शेयर

न्यूनतम निवेश: 14,850 रुपए

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें