Vishal Mega Mart IPO: केदारा कैपिटल समर्थित विशाल मेगा मार्ट ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपने 8,000 करोड़ रुपये के शुरुआती शेयर बिक्री के लिए 74-78 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का मूल्य दायरा तय किया है, जो 11 दिसंबर को पूंजी बाजार में आएगा. आईपीओ 13 दिसंबर को बंद होगा. एंकर निवेशकों के लिए बोली 10 दिसंबर को एक दिन के लिए खुलेगी. आपको बता दें कि प्रस्तावित आईपीओ पूरी तरह से प्रमोटर्स समयत सर्विसेज एलएलपी द्वारा शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) है.

Vishal Mega Mart IPO: कंपनी को इश्यू से नहीं मिलेगा कोई भी फंड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विशाल मेगा मार्केट के अपडेटेड मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (UDRHP) के अनुसार प्रस्तावित आईपीओ पूरी तरह से प्रमोटर्स केदारा कैपिटल के नेतृत्व वाली समयत सर्विसेज एलएलपी द्वारा शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) है. चूंकि आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस है, इसलिए कंपनी को इस इश्यू से कोई फंड नहीं मिलेगा. फिलहाल विशाल मेगा मार्ट में समयत सर्विसेज एलएलपी की 96.55 फीसदी हिस्सेदारी है.

Vishal Mega Mart IPO: भारत में विशाल मेगा मार्ट के हैं 626 सक्रिय स्टोर्स 

विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ के लिए कोटक महिंद्रा बैंक, ICICI सिक्योरिटीज, इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज, जेफरीज इंडिया, जेपी मॉर्गन इंडिया और मॉर्गन स्टैनली इंडिया को बुक रनिंग लीड मैनेजर्स चुना गया है. विशाल मेगा मार्ट के 30 जून 2024 तक समूचे भारत में 626 सक्रिय स्टोर थे. साथ ही इसकी एक मोबाइल ऐप और वेबसाइट है. भारत में रीटेल मार्केट का साइज 2023 में 68-72 लाख करोड़ रुपए का था जो 2028 तक 104-112 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच जाने की उम्मीद है. 

Vishal Mega Mart IPO: इन कंपनियों के आईपीओ को दी थी मंजूरी

सेबी की सूचना के मुताबिक, उसने सात कंपनियों को 26-29 नवंबर के दौरान आईपीओ लाने की मंजूरी प्रदान की थी. इन कंपनियों ने इस साल अगस्त और सितंबर के दौरान सेबी के समक्ष आवेदन दाखिल किए थे. इन कंपनियों में विशाल मेगामार्ट के अलावा ईकॉम एक्सप्रेस, स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेस, ट्रूआल्ट बायोएनर्जी, इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट, कैरारो इंडिया, कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम और वेंटिव हॉस्पिटैलिटी शामिल हैं.