Vishal Mega Mart IPO: सुपरमार्केट सेक्टर की दिग्गज कंपनी विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) का IPO कल यानि 11 दिसंबर को खुलने वाला है. मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास दाखिल किए डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, ये IPO 8000 करोड़ रुपये का होने वाला है. 11 दिसंबर से खुलकर Vishal Mega Mart का ये आईपीओ 13 दिसंबर को बंद होगा. बड़े (एंकर) निवेशक इस IPO के लिए 10 दिसंबर से ही बोली लगा सकते हैं. 

Vishal Mega Mart IPO लॉट साइज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Vishal Mega Mart का आईपीओ का अलॉटमेंट 16 दिसंबर को फाइनल होने वाला है, जिसके बाद 18 दिसंबर को IPO की शेयर बाजार में एंट्री हो सकती है. इसके लिए कंपनी ने 74-78 रुपये प्राइस बैंड तय किया है और एक लॉट में 190 शेयर के लिए बोली लगाई जा सकती है. 

10 रुपये फेस वैल्यू कुल 1,025,641,025 शेयरों को लॉन्च किया जाना है, जिसमें से कोई फ्रेश इश्यू नहीं है. ये सभी OFS होने वाले हैं. 

क्या करती है कंपनी

विशाल मेगा मार्ट की शुरुआत 2018 में हुई थी और कंपनी का मिडिल क्लास और लोअर मिडिल क्लास पर ज्यादा फोकस है. कंपनी का बिजनेस कपड़े, FMCG और रोजमर्रा की जरूरतों वाले प्रोडेक्ट्स की बड़ी रेंज में है. देश के 28 राज्यों के 414 बड़े शहरों में विशाल के 645 स्टोर्ट मौजूद हैं. 

मोबाइल और ऐप सर्विस

विशाल मेगा मार्ट ने अपने कस्टमर्स के लिए मोबाइल ऐप और वेबसाइट को भी लॉन्च किया है. कंपनी के पास 1 सेंट्रल डिस्ट्रिब्यूशन सेंटर, 1 डिस्ट्रिब्यूशन सेंटर और 17 रीजनल डिस्ट्रिब्यूशन सेंटर्स है. जिसके जरिए कंपनी अपने कस्टमर्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन सुविधाएं देती हैं.