Upcoming IPOs: आईपीओ बाजार में तेजी बनी हुई है. एक के बाद एक कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं. इस हफ्ते मेनबोर्ड कैटेगरी में एमक्योर फार्मास्युटिकल्स (Emcure Pharmaceuticals) और बंसल वायर इंडस्ट्रीज (Bansal Wire Industries) का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आ रहा है.

3 जुलाई को खुलेगा Emcure Pharmaceuticals

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एमक्योर फार्मास्युटिकल्स (Emcure Pharmaceuticals) का आईपीओ 3 जुलाई को खुलेगा. इस आईपीओ के जरिए कंपनी करीब 1,952 करोड़ रुपये जुटाएगी. यह आईपीओ फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल (OFS) का मिश्रण होगा. इस आईपीओ में 800 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 1,152 करोड़ रुपये ओएफएस होगा.

एमक्योर फार्मास्युटिकल्स का आईपीओ 3 से लेकर 5 जुलाई तक रिटेल निवेशकों के लिए खुलेगा. इसका प्राइस बैंड 960 रुपये से लेकर 1,008 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. इसका लॉट साइज 14 शेयरों का तय किया गया है. शेयर की लिस्टिंग 10 जुलाई को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर हो सकती है.

 

ये भी पढ़ें- ₹185 का भाव टच करेगा ये Power Stock, ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज, 2 साल में 600% दिया रिटर्न

एमक्योर फार्मास्युटिकल्स, शार्क टैंक में जज रह चुकीं नमिता थापर से जुड़ी कंपनी है. कंपनी को 1981 में स्थापित किया गया था. कंपनी फार्मा सेक्टर में कार्य करती है.

Bansal Wire IPO

बंसल वायर इंडस्ट्रीज का भी आईपीओ 3 से लेकर 5 जुलाई के बीच खुलेगा. इस आईपीओ का इश्यू साइज 745 करोड़ रुपये का होगा. यह पूरा आईपीओ फ्रेश इश्यू होने वाला है. इसमें 2.91 करोड़ शेयरों की बिक्री की जाएगी. इसका लॉट साइज 58 शेयरों का रखा गया है. शेयर की लिस्टिंग 10 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंज पर हो सकती है.

बंसल वायर इंडस्ट्रीज एक स्टेनलेस स्टील कंपनी है. इसकी स्थापना 1985 में हुई थी. कंपनी हाई कार्बन स्टील वायर, लो कार्बन स्टील वायर और स्टेनलेस स्टील वायर सेगमेंट में कार्य करती है. कंपनी करीब 3,000 अलग-अलग तरह के स्टील वायर बनाती है. वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की आय 2,470 करोड़ रुपये रही थी. इस दौरान कंपनी को 78.80 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

ये भी पढ़ें- पैकेजिंग उपकरण बनाने वाली Mamata Machinery लगाएगी IPO, सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज जमा किए

इन दो कंपनियों की लिस्टिंग

मेनबोर्ड कैटेगरी में एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स लिमिटेड और व्रज आयरन एंड स्टील लिमिटेड के आईपीओ की लिस्टिंग इस हफ्ते बीएसई और एनएसई पर होगी.