Upcoming IPO: Updater Services को IPO के लिए मिली सेबी की हरी झंडी, जानिए कंपनी का बिजनेस मॉडल
Updater Services IPO: आईपीओ में 400 करोड़ रुपये तक के फ्रेश इक्विटी शेयर और एक प्रोमोटर्स और मौजूदा शेयरधारकों के 1.33 करोड़ के इक्विटी शेयर की ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल होगी
अपडेटर सर्विसेज को आईपीओ के लिए मिली सेबी की मंजूरी. (Image- Freepik)
अपडेटर सर्विसेज को आईपीओ के लिए मिली सेबी की मंजूरी. (Image- Freepik)
Updater Services IPO: एंटीग्रेटेड फैलिसिटीज मैनेजमेंट अपडेटर सर्विसेज लिमिटेड (Updater Services Ltd) को इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिए फंड जुटाने के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेट सेबी (Sebi) की मंजूरी मिल गई है. आईपीओ में 400 करोड़ रुपये तक के फ्रेश इक्विटी शेयर और एक प्रोमोटर्स और मौजूदा शेयरधारकों के 1.33 करोड़ के इक्विटी शेयर की ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल होगी.
अपडेटर सर्विसेज लिमिटेड (Updater Services IPO) ने मार्च में मार्केट रेगुलेटर के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया था. उसे 4 सितंबर को अपना ऑब्जर्बेशन लेटर मिला. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) की भाषा में उसके ऑब्जर्बेशन का मतलब इनिशियल शेयर सेल शुरू करने के लिए उसकी मंजूरी से है.
ये भी पढ़ें- मटर की इन 5 किस्मों की करें खेती, 2 महीने में कमाएं लाखों का मुनाफा
इश्यू से जुटाई रकम का इस्तेमाल
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
ड्राफ्ट पेपर के मुताबिक, फ्रेश इश्यू से जुटाई रकम का इस्तेमाल डेट का भुगतान करने, वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने और जनरल कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. कंपनी के शेयर बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्ट होंगे.
कंपनी का बिजनेस
अपडेटर सर्विसेज (Updater Services) अपने ग्राहकों को एंटीग्रेटेड फैसिलिटीज मैनेमेंट सर्विसेज और बिजनेस सपोर्ट सर्विसेज ऑफर करती है. इसके ग्राहकों में FMCG, मैन्युफैक्चरिंग व इंजीनियरिंग, BFSI, हेल्थकेयर, IT/ITes, ऑटोमोबाइल्स, लॉजिस्टिक्स एंड वेयरहाउसिंग, एयरपोर्ट्स, पोर्ट्स, इंफ्रास्ट्रक्चर और रिटेल सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Marigold Flower Cultivation: इस महीने करें गेंदा फूल की खेती, दिवाली-छठ तक होगी तगड़ी कमाई, जानिए जरूरी बातें
इश्यू के मैनेजर
आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड (IIFL Securities Ltd), मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड (Motilal Oswal Investment Advisors Ltd) और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड (SBI Capital Markets Ltd) अपडेटर सर्विसेज आईपीओ (Updater Services IPO) के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं.
ये भी पढ़ें- PM Kisan 15th Installment: किसान नोट कर लें 30 सितंबर की तारीख, इसके बिना खाते में नहीं आएंगे ₹2000
05:33 PM IST