Swiggy IPO: ऑनलाइन ऑर्डर लेकर फूड और किराना सामान की आपूर्ति करने वाली प्रमुख कंपनी स्विगी (Swiggy IPO) पर बड़ा अपडेट आया है. स्विगी 6 नवंबर को अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) ला सकती है. कंपनी आईपीओ के जरिये 11,300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है.

Swiggy IPO: प्राइस बैंड ₹371-390

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Swiggy आईपीओ के तहत शेयर के लिए प्राइस बैंड 371 रुपये से 390 रुपये के बीच होगा. सूत्रों ने कहा कि यह इश्यू 8 नवंबर को बंद होगा और एंकर निवेशक 5 नवंबर को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगें.स्विगी ने गोपनीय ‘प्री-फाइलिंग रूट’ के जरिये 30 अप्रैल को दस्तावेज दाखिल किए थे. उन्होंने बताया कि कंपनी के 11,300 करोड़ रुपये के आईपीओ में फ्रेश इश्यू की हिस्सेदारी 4,500 करोड़ रुपये है, जबकि 6,800 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (OFS) की जाएगी.

ये भी पढ़ें- शॉर्ट-टर्म में धमाकेदार रिटर्न देंगे ये 2 PSU Stocks, दिवाली से पहले खरीदने का मौका

स्विगी आईपीओ (Swiggy IPO) के लिए बुकरनिंग लीड मैनेजर्स के तौर पर कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एवेंडस कैपिटल, जेपी मॉर्गन इंडिया, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज नियुक्त किए गए हैं. जबकि रजिस्ट्रार के तौर पर लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है.

स्विगी, IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल बिजनेस ग्रोथ के लिए खर्च करेगी. इसके तहत फंड को क्विक कॉमर्स सेगमेंट के विस्तार और इसके इंफ्रा को मजबूत करने के लिए खर्च किया जाएगा. IPO में Accel, Coatue, Alpha Wave, Elevation, Norwest और Tencent जैसे इनवेस्टर्स स्टेक सेल करेंगे. इसके जरिए कंपनी में हिस्सेदारी कम करेंगे.

ये भी पढ़ें- Q2 में लगभग दोगुना बढ़ा Suzlon Energy का मुनाफा, रेवेन्यू ₹2000 करोड़ के पार, सालभर में दिया 120% रिटर्न