Upcoming IPO: अकाउंट में जमा कर लीजिए पैसा, अगले फाइनेंशियल ईयर में आने वाले हैं इन 2 सरकारी कंपनियों के IPO
जल शक्ति मंत्रालय के तहत इंजीनियरिंग सलाहकार और निर्माण सेवा कंपनी वैपकॉस (WEPCOS) ने पिछले साल सितंबर में सरकार के पास अपने 3.25 करोड़ शेयरों (Upcoming IPO) की बिक्री के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास डॉक्युमेंट्स का मसौदा जमा कराया था.
Upcoming IPO: सरकार अगले वित्त वर्ष में स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र को कर्ज देने वाली इरेडा (IREDA IPO) और सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग सलाहकार कंपनी वैपकॉस (WAPCOS IPO) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने की तैयारी कर रही है. निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने यह जानकारी दी। .
सरकार का विनिवेश लक्ष्य क्या है?
तुहीन कांत पांडेय ने एजेंसी से खास बातचीत में कहा कि अगले वित्त वर्ष (Upcoming IPO) के लिए 51,000 करोड़ रुपए का विनिवेश लक्ष्य तय किया गया है. इसमें इन कंपनियो की हिस्सेदारी बिक्री से प्राप्त राशि भी शामिल रहेगी .उन्होंने कहा कि इरेडा (IREDA IPO) अगले वित्त वर्ष में IPO के लिए तैयार है. वैपकॉस (WAPCOS IPO) के लिए दस्तावेजों का मसौदा पहले ही दाखिल किया जा चुका है.
WEPCOS IPO ने SEBI के पास जमा किए डॉक्युमेंट्स
DIPAM पब्लिक सेक्टर की कंपनियों में सरकार की इक्विटी हिस्सेदारी का प्रबंधन करता है. जल शक्ति मंत्रालय के तहत इंजीनियरिंग सलाहकार और निर्माण सेवा कंपनी वैपकॉस (WEPCOS) ने पिछले साल सितंबर में सरकार के पास अपने 3.25 करोड़ शेयरों (Upcoming IPO) की बिक्री के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास डॉक्युमेंट्स का मसौदा जमा कराया था. FY2021-22 में कंपनी की परिचालन आय 2,798 करोड़ रुपए और नेट प्रॉफिट 69.16 करोड़ रुपए रहा था.
IREDA IPO में कितने शेयर होंगे जारी?
भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (IREDA IPO) के पब्लिक ऑफरिंग को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2017 में मंजूरी दी थी. इरेडा की योजना IPO के तहत 13.90 करोड़ नए शेयर जारी करने की है. पिछले साल जनवरी में मंत्रिमंडल ने इरेडा में 1,500 करोड़ रुपए के इक्विटी निवेश को मंजूरी दी थी, ताकि उसकी कर्ज देने की क्षमता बढ़ाई जा सके. साथ ही रोजगार के अतिरिक्त अवसरों (Upcoming IPO) का भी सृजन किया जा सके.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(भाषा इनपुट के साथ)