Uniparts IPO listing Date:अगर आपने Uniparts IPO के लिए बोली लगाई है और डीमैट अकाउंट में शेयर अलॉट हो गए हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. कंपनी का इश्यू सोमवार यानी 12 दिसंबर को बाजार में लिस्ट होगा. यह BSE और NSE पर शुरुआती ट्रेडिंग सेशन में लिस्ट हो जाएगा. बता दें कि 30 नवंबर से खुला Uniparts IPO के लिए बोली लगाने की आखिरी तारीख 2 दिसंबर थी. Uniparts IPO अतिम दिन 25.32 गुना भरकर बंद हुआ था.

IPO को मिला जबरदस्त रिस्पांस 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक IPO में रिटेल हिस्सेदारी 4.63 गुना, QIBs के लिए रिजर्व हिस्सेदारी 67.14 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) का हिस्सा 17.86 गुना भरा था. IPO में QIBs के लिए 50 फीसदी तक शेयर रिजर्व थे. रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी और NII के  लिए 15 फीसदी शेयर रिजर्व थे. IPO में प्रति शेयर 548 से 577 रुपए का प्राइस बैंड फिक्स किया गया था. 

प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी घटेगी

प्राइस बैंड के लिहाज से एक लॉट में 25 शेयर मिले. यानी रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,425 रुपए का भुगतान करना था. वहीं अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगाई जा सकती थी, जिसके लिए 187525 रुपए का पेमेंट करना था. IPO के पहले प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी कंपनी 74.54 फीसदी थी, लेकिन IPO के बाद यह घटकर 65.79 फीसदी हो जाएगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

25 देशों में कंपनी की मौजूदगी

DRHP के मुताबिक IPO के बुकरनिंग लीड मैनेजर्स में Axis Capital, DAM Capital Advisors और JM Financial शामिल रहे. Uniparts India इंजीनियर्ड सिस्टम एंड सॉल्युशंस की ग्लोबल कंपनी है. इसकी मौजूदगी 25 देशों में है.