Stanley Lifestyles IPO में 'जरूर' लगाएं पैसा; अनिल सिंघवी ने निवेशकों को क्यों दी ये राय
Stanley Lifestyles IPO Update: लग्जरी फर्नीचर बनाने वाली कंपनी Stanley Lifestyles का आईपीओ आज से खुल गया है. 21 जून से ये आईपीओ खुल गया है और 25 जून तक खुला रहेगा. इस आईपीओ में एंकर निवेशक पहले ही पैसा लगा चुके हैं.
Stanley Lifestyles IPO Update: शेयर बाजार में एंट्री लेने के लिए एक और कंपनी का आईपीओ आ चुका है. 21 जून को एक और कंपनी का आईपीओ खुल गया है. लग्जरी फर्नीचर बनाने वाली कंपनी Stanley Lifestyles का आईपीओ आज से खुल गया है. 21 जून से ये आईपीओ खुल गया है और 25 जून तक खुला रहेगा. इस आईपीओ में एंकर निवेशक पहले ही पैसा लगा चुके हैं. उनके लिए 20 जून को विंडो खुल गई थी लेकिन रिटेल इन्वेस्टर को यहां पैसा लगाना चाहिए या नहीं, इस पर अनिल सिंघवी ने अपनी राय दी है. अनिल सिंघवी ने बताया है कि निवेशकों को ये आईपीओ में दांव लगाना है या नहीं?
Stanley Lifestyles IPO में क्या करें ?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि इस आईपीओ में जरूर पैसा लगाना है. उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि ये आईपीओ Must Apply वाला है और इसमें निवेशकों को जरूर पैसे लगाने चाहिए. अनिल सिंघवी ने आगे कहा कि लिस्टिंग गेन के साथ-साथ इस शेयर को लंबी अवधि के लिए भी खरीदा जा सकता है.
#IPOALERT 📌
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 21, 2024
आज से खुलेगा Stanley Lifestyles का IPO, प्राइस बैंड : ₹351-369/शेयर
कंपनी में Positive और Negative क्या हैं?
निवेशक इश्यू को क्यों जरुर सब्सक्राइब करें ?
जानिए Stanley Lifestyles IPO पर अनिल सिंघवी की राय#IPO #StanleyLifestyles #StockMarket #Investment… pic.twitter.com/xpa8tSK6kR
Stanley Lifestyles IPO में पॉजिटिव
अनिल सिंघवी ने बताया कि इस आईपीओ में पैसा लगाने के कई सारे कारण हैं. सबसे पहला कारण तो ये है कि कंपनी के प्रमोटर अनुभवी हैं और मैनेजमेंट प्रोफेशनल है. उन्होंने बताया कि ये कंपनी पहले कार के लिए लैदर सीट्स बनाया करती थी और अब लग्जरी फर्नीचर बनाती है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
इसके अलावा इंडिया की ग्रोथ स्टोरी पकड़ने के लिए अच्छी स्थिति में है. इसके अलावा कंपनी 10 साल से प्रॉफिट में है और फाइनेंशियल ग्रोथ रिकॉर्ड मजबूत है. वहीं कोई कानूनी मामला नहीं और मैनेजमेंट एक दम साफ सुथरा है.
Stanley Lifestyles IPO में निगेटिव
- मेट्रो और बड़े शहरों में सीमित मार्केट
- अंसगठित क्षेत्र से कंपिटिशन
- दक्षिण भारत से 80 फीसदी आय
- 65 फीसदी माल इम्पोर्ट करती कंपनी
Stanley Lifestyles IPO की डीटेल्स
आज से 25 जून तक के लिए खुला
प्राइस बैंड - ₹351-369/शेयर
इश्यू का साइज - 537 करोड़ रुपए
लिस्टिंग - BSE/NSE
12:59 PM IST