Signature Global & Sai Silks IPO Listing: प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए दोनों कंपनियों के शेयर, जानें आगे क्या करें...
IPO Listing Today: एक है सिग्नेचर ग्लोबल कंपनी और दूसरी है साई सिल्क्स (कलामंदिर) कंपनी. इन दोनों कंपनियों के आईपीओ प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए हैं. यहां जानिए कि आगे क्या करना है.
IPO Listing Today: आज (27 सितंबर) को सिग्नेचर ग्लोबल और साई सिल्क्स कंपनी के आईपीओ लिस्ट हो गए हैं. इन दोनों कंपनियों के आईपीओ आज सेकेंडरी मार्केट (Secondary Market) में लिस्ट हो गए हैं. दोनों ही आईपीओ की लिस्टिंग अच्छी हुई है. सिग्नेचर ग्लोबल और साई सिल्क्स कंपनी के शेयर प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए हैं. सिग्नेचर ग्लोबल कंपनी के आईपीओ की बात करें तो इस कंपनी के शेयर 445 रुपए के लेवल पर लिस्ट. इस आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों को 15 फीसदी प्रीमियम का फायदा मिला.
Sai Silks IPO की लिस्टिंग
इसके अलावा साई सिल्क्स आईपीओ की लिस्टिंग भी अच्छी हुई है. इस कंपनी के आईपीओ NSE पर 4 फीसदी के प्रीमियम के साथ 231 रुपए के लेवल पर लिस्ट हुए. यहां भी निवेशकों को 4 फीसदी प्रीमियम का फायदा हुआ. बता दें कि इन दोनों ही शेयरों पर अनिल सिंघवी ने निवेशकों को राय दी है और बताया है कि आगे क्या करना है.
Signature Global में क्या करें?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने सिग्नेचर ग्लोबल आईपीओ के 420-440 की रेंज में लिस्ट होने की संभावना जताई थी. हालांकि इस कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 366-385 रुपये प्रति शेयर तय किया था. अनिल सिंघवी ने इस आईपीओ में लंबी अवधि के लिए पैसा लगाने की सलाह दी थी.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
इसके अलावा निवेशकों को कम से कम 2-3 साल तक इस शेयर पर होल्ड की सलाह दी है. वहीं शॉर्ट टर्म के निवेशक इस शेयर में 400 रुपए का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं और लंबी अवधि के निवेशक 400 रुपए के आसपास खरीदारी कर सकते हैं.
Sai Silks (Kalamandir) में क्या करें निवेशक?
इस कंपनी का आईपीओ 20 सितंबर को खुला था और 22 सितंबर को बंद हो गया था. लेकिन इस कंपनी के आईपीओ पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने दूर रहने की सलाह दी थी. हालांकि ये आईपीओ की लिस्टिंग प्रीमियम के साथ हुई है लेकिन 4 फीसदी ही तेजी के साथ शेयर लिस्ट हुए हैं. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 210-222 रुपए प्रति शेयर तय किया था और इसका इश्यू साइज़ 1201 करोड़ रुपए था.
अनिल सिंघवी ने इस आईपीओ से दूर रहने की सलाह दी थी. अनिल सिंघवी ने कहा कि ये शेयर 222 रुपए के प्राइस के आसपास लिस्ट हो सकते हैं. अनिल सिंघवी ने राय दी थी कि ये शॉर्ट टर्म के निवेशक इश्यू प्राइस को ही अपना स्टॉपलॉस बना सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:10 AM IST