Senco Gold IPO में लगाया है पैसा? घर बैठे ऐसे चेक करें शेयर मिला या नहीं, इस दिन होगी लिस्टिंग
Senco Gold IPO: प्राइमरी मार्केट में एक्शन तेज है. एक के बाद एक IPO खुल रहे. अच्छे पब्लिक इश्यू को निवेशक हाथोंहाथ ले रहे. ऐसा ही एक IPO Senco Gold का रहा.
Senco Gold IPO: प्राइमरी मार्केट में एक्शन तेज है. एक के बाद एक IPO खुल रहे. अच्छे पब्लिक इश्यू को निवेशक हाथोंहाथ ले रहे. ऐसा ही एक IPO Senco Gold का रहा. यह अतिंम दिन 77.25 गुना भरकर बंद हुआ. 4-6 जुलाई के लिए खुले इस IPO में प्राइस बैंड 301-317 रुपए/शेयर फिक्स किया गया था. अगर आपने भी Senco Gold IPO में पैसा लगाया है, तो शेयर अलॉटमेंट, लिस्टिंग समेत अन्य जरूरी जानकारी जान लीजिए.
Senco Gold IPO Final update
QIB – 190.56X
NII – 68.44X
Retail – 16.28x
Total – 77.25x
Senco Gold IPO timetable
IPO: 4-6 जुलाई
प्राइस बैंड : 301-317 रुपए/शेयर
लॉट साइज: 47 शेयर
न्यूनतम निवेश: 14899 रुपए
शेयर अलॉटमेंट: 11 जुलाई
लिस्टिंग: 14 जुलाई
Senco Gold Share allotment Status
1- NSE की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nseindia.com/ पर क्लिक करें
2- अगले पेज पर‘equity’ का ऑप्शन होगा. इसे सेलेक्ट करें और ड्रॉपडाउन में ‘Senco Gold IPO’ का सलेक्ट करें.
3- पेज खुलने पर अपना एप्लीकेशन नंबर और PAN कार्ड नंबर भरें
4- 'I am not a robot' को वेरिफाई करें और सब्मिट बटन को क्लिक करें.
5- अब Senco Gold IPO शेयर अलॉटमेंट का स्टेट्स खुल जाएगा. यहां से पता चलेगा कि IPO में शेयर अलॉट हुए या नहीं.
Senco Gold का बिजनेस
Senco Gold का देशभर में ज्वेलरी का रिटेल कारोबार है. कंपनी के 63% शोरूम पश्चिम बंगाल में हैं. मार्च, 2023 तक सेनको गोल्ड के पास 136 शोरूम थे, जिसमें 61 फ्रेंचाइजी शोरूम शामिल हैं. कंपनी की मौजूदगी ओमनी चैनल प्लेटफॉर्म - वेबसाइट और MySenco ऐप और ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस पर भी है.
बता दें कंपनी 50 से ज्यादा सालों से ज्वेलरी इंडस्ट्री में है. स्टोर्स और रिटेलर्स के लिहाज से कंपनी पूर्वी भारत में सबसे बड़ा ऑर्गनाइज्ड ज्वेलरी रिटेलर हैं. Senco Gold सोने और हीरे से बनी ज्वैलरी और चांदी, प्लैटिनम और कीमती पत्थरों और अन्य मेटल से बनी ज्वेलरी बेचती है.