पैसा रखिए तैयार! 4 कंपनियों को IPO लाने के लिए Sebi की हरी झंडी, जानिए पूरी डीटेल
Upcoming IPOs:
(File Image)
(File Image)
Upcoming IPOs: एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस, जेएनके इंडिया, एक्जिकॉम टेली सिस्टम्स और एक्मे फिनट्रेड (इंडिया) को इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के माध्यम से फंड जुटाने के लिए स्टॉक मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) से मंजूरी मिल गई है. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने स्टालियन इंडिया फ्लूरोकेमिकल्स (Stallion India Fluorochemicals) के आईपीओ दस्तावेजों को लौटा दिया है. इन चार कंपनियों के इक्विटी शेयरों को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है.
4 कंपनियों के IPO को मंजूरी
सेबी के पास 19 जनवरी तक आईपीओ दस्तावेजों की स्थिति के अनुसार नियामक ने 4 कंपनियों को शुरुआती शेयर बिक्री की मंजूरी दी है. सेबी नेबताया कि इन कंपनियों ने आईपीओ दस्तावेज जून से अक्टूबर के बीच जमा कराए हैं।. इन कंपनियों को मंजूरी पत्र 16-19 जनवरी के बीच मिले.
ये भी पढ़ें- इस Power Stock ने एक साल में दिया 238% रिटर्न, कंपनी को मिला ₹550 करोड़ का ऑर्डर, शेयर में दिखेगा एक्शन
Entero Healthcare Solutions आईपीओ
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस (Entero Healthcare Solutions) के दस्तावेजों के अनुसार, इसके आईपीओ में 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे जबकि इसमें 85.57 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) भी होगी. एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस की स्थापना 2018 में प्रभात अग्रवाल और प्रेम सेठी ने की थी.
JNK India IPO- ₹300 करोड़ के फ्रेश इश्यू
जेएनके इंडिया (JNK India) के आईपीओ में 300 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसमें 84.21 लाख इक्विटी शेयर का ओएफएस होगा. ओएफएस के तहत प्रमोटर - गौतम रामपेली, दीपक कचारूलाल भरुका, जेएनके हीटर्स कंपनी लिमिटेड और मैस्कॉट कैपिटल एंड मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड - और शेयरधारक मिलिंद जोशी मुंबई स्थित कंपनी के शेयर बेच देंगे.
ये भी पढ़ें- मगही पान उगाओ, बंपर सब्सिडी पाओ
Akme Fintrade (India) IPO
उदयपुर की एक्मे फिनट्रेड (इंडिया) लिमिटेड के आईपीओ में 1.1 करोड़ इक्विटी शेयर की बिक्री होगी. इसमें कोई ओएफएस नहीं होगा. इश्यू से जुटाई रकम का इस्तेमाल कंपनी के कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए किए जाने का प्रस्ताव है.
Exicom Tele-Systems IPO
एक्जिकॉम टेली-सिस्टम्स लिमिटेड के आईपीओ में 400 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे और इसमें 74 लाख इक्विटी शेयरों का ओएफएस (OFS) होगा. कंपनी में 71.45 फीसदी हिस्सेदारी नेक्स्टवेब कम्युनिकेशंस की है. फ्रेश इश्यू से जुटाई रकम का इस्तेमाल तेलंगाना में विनिर्माण सुविधा में उत्पादन लाइनें स्थापित करने, रिसर्च एंड डेवलपमेंट और प्रोडक्ट डेवलपमेंट में निवेश और वर्किंग कैपिटल जरूरतों व जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों का समर्थन करने के लिए डेट के भुगतान के लिए किया जाएगा.
02:07 PM IST