Upcoming IPOs: ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फर्स्टक्राई (FirstCry) की मूल कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड (Brainbees Solutions Limited) को इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिए फंड जुटाने के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है. सेबी ने यह जानकारी दी. मार्केट रेगुटेलर के ताजा आंकड़ों के अनुसार, इसके अलावा, तीन और कंपनियों – सास प्लेटफॉर्म यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस (SaaS platform Unicommerce eSolutions), महाराष्ट्र स्थित गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग (Gala Precision Engineering) और इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स (Interarch Building Products) ने इनिशियल शेयर सेल शुरू करने के लिए नियामक की मंजूरी मिली है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन कंपनियों ने जनवरी और मई 2024 के बीच सेबी के पास अपने आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए थे. कंपनियों ने 25-28 जून के दौरान नियामक की टिप्पणियां प्राप्त कीं. सेबी की भाषा में, इसकी टिप्पणियां प्राप्त करने का मतलब पब्लिक इश्यू जारी करने की उसकी मंजूरी है.

ये भी पढ़ें- Indigo की उड़ान रहेगी जारी, ₹5400 तक जाएगा स्टॉक; ग्लोबल ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह

FirstCry IPO

डीआरएचपी (DRHP) के अनुसार, पुणे स्थित ब्रेनबीज सॉल्यूशंस का प्रस्तावित आईपीओ इक्विटी शेयरों के नए इश्यू का कम्बिनेशन है. इसमें कुल 1,816 करोड़ रुपये तक के नए शेयर और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 5.44 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल हैं. 

बाजार सूत्रों के अनुसार ब्रेनबीज सॉल्यूशंस ने मई में सेबी के पास प्रारंभिक कागजात फिर से दाखिल किए थे. नियामक ने कंपनी को प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों (KPI) के अपर्याप्त खुलासे का हवाला देते हुए विवरण पुस्तिका फिर से दाखिल करने का निर्देश दिया था.

ये भी पढ़ें- Navratna PSU समेत खरीदें ये 3 Midcap Stock, होगी रिटर्न की बारिश; जानें टारगेट

Unicommerce IPO

यूनीकॉमर्स का निर्गम पूरी तरह से बिक्री पेशकश (OFS) है. इसमें शेयरधारक 2.98 करोड़ इक्विटी शेयर बिक्री के लिए रखेंगे. चूंकि आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस है, इसलिए पूरी आय संबंधित शेयरधारकों को जाएगी. इन कंपनियों के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे.

ये भी पढ़ें- ऑर्डर के दम पर रॉकेट हुआ Defence PSU Stock, 10% उछला, 1 साल में 300% दिया रिटर्न