Saraswati Saree Depot IPO Listing: थोक साड़ी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सरस्वती साड़ी डिपो का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) मंगलवार (20 अगस्त) को जबरदस्त तेजी के साथ शेयर बाजार में लिस्ट हुआ है. आईपीओ स्टॉक एक्सचेंजेस पर 25 प्रतिशत के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 152-160 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. अब BSE पर 25% प्रीमियम के साथ 200 रुपये पर और NSE पर 21.2% प्रीमियम के साथ 194 पर लिस्ट हुआ है.

IPO को मिला था जबरदस्त रिस्पॉन्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

160 करोड़ के इस छोटे आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. तीन दिनों तक चले इस ऑफर को 107.39 गुना सब्सक्राइब किया गया था. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 160 करोड़ रुपये की आरंभिक शेयर बिक्री में 1,00,00,800 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,07,39,63,880 शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं.

गैर-संस्थागत निवेशकों के कोटा के लिए 358.47 गुना अभिदान मिला, जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों के हिस्से को 64.12 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी को 61.59 गुना अभिदान मिला था. आईपीओ के तहत 64,99,800 नए शेयर जारी किए गए हैं और इसमें 35,01,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल था. कंपनी नए निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग कार्यशील पूंजी जरूरतों और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए करेगी.