पैसा रखें तैयार! 20 सितंबर से खुलेगा कपड़े बनाने वाली इस कंपनी का IPO, जान लें जरूरी डीटेल्स
Sai Silks IPO Latest Update: कंपनी ने अपने 1,201 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 210-222 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी ने प्राइस बैंड के अलावा और भी डीटेल्स को साझा कर दिया है.
पैसा रखें तैयार! एक और आईपीओ जल्द खुलेगा
पैसा रखें तैयार! एक और आईपीओ जल्द खुलेगा
Sai Silks IPO Latest Update: कपड़े के खुदरा कारोबार से जुड़ी कंपनी साई सिल्क्स (कलामंदिर) लिमिटेड बहुत जल्द शेयर बाजार में एंट्री लेने के लिए अपना आईपीओ लेकर आने वाली है. कंपनी ने अपने 1,201 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 210-222 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी ने प्राइस बैंड के अलावा और भी डीटेल्स को साझा कर दिया है. कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि आईपीओ 20 सितंबर को खुलेगा और 22 सितंबर को बंद होगा. एंकर (बड़े) निवेशक 18 सितंबर को बोली लगा सकते हैं.
Sai Silks IPO से जुड़ी डीटेल्स
निवेशक न्यूनतम 67 इक्विटी शेयर के लिए और इतने ही लॉट के गुणा में अतिरिक्त बोली लगा सकते हैं. उच्च मूल्य पर आईपीओ से करीब 1,201 करोड़ रुपये जुटाए जाने की उम्मीद है. बयान के अनुसार, आईपीओ में 600 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर शामिल हैं. इसके अलावा, प्रवर्तक तथा प्रवर्तक इकाइयां बिक्री पेशकश (ओएफएस) के अंतर्गत 2.70 करोड़ तक इक्विटी शेयर जारी करेंगे.
14 सितंबर से खुले 2 कंपनियों के IPO
प्राइमरी मार्केट में आज से एक और IPO खुल गया है. कंपनी का नाम है SAMHI Hotels. आज से 18 सितंबर तक पब्लिक इश्यू में पैसा लगाया जा सकता है. होटल चेन कंपनी के IPO में न्यूनतम 14994 रुपए का निवेश करना होगा, जिसमें एक लॉट शेयर अलॉट होंगे. IPO के बाद शेयर NSE और BSE पर लिस्ट होगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
इसके अलावा फिनटेक कंपनी जैगल प्रीपेड ओसियन सर्विसेज (Zaggle Prepaid Ocean Services Ltd) का आईपीओ आज से खुल गया है. 14 सितंबर से खुले इस आईपीओ में 18 सितंबर तक पैसा लगाया जा सकता है. इस आईपीओ के लिए कंपनी ने 156-164 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. अब इस आईपीओ में पैसा लगाएं या नहीं, इस पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने अपनी राय दी है. बता दें कि एंकर इन्वेस्टर्स के लिए ये आईपीओ 13 सितंबर को ही खुल गया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:12 PM IST