R K Swamy IPO में निवेश का आखिरी मौका, अनिल सिंघवी ने लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगाने की सलाह दी, जानें जरूरी बातें
R K Swamy IPO: करीब 50 साल पुरानी कंपनी IPO के जरिए 423.56 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. प्राइस बैंड 5 रुपए की फेस वैल्यू पर 270 से 288 रुपए फिक्स है. निवेशकों को हर लॉट में 50 शेयर मिलेंगे.
R K Swamy IPO: प्राइमरी मार्केट में R K Swamy के पब्लिक इश्यू में निवेश का आज (6 मार्च) आखिरी मौका है. करीब 50 साल पुरानी कंपनी IPO के जरिए 423.56 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. प्राइस बैंड 5 रुपए की फेस वैल्यू पर 270 से 288 रुपए फिक्स है. निवेशकों को हर लॉट में 50 शेयर मिलेंगे. रिटेल निवेशकों को कम से कम 1 लॉट के लिए बोली लगानी है, जिसके लिए 14,400 रुपए का निवेश करना होगा.
R K Swamy IPO: Subscription Status
कैटेगरी सब्सक्रिप्शन (गुना)
QIB 0.41
NII 16.19
रिटेल 24.36
कर्मचारी 1.87
कुल 8.82
R K Swamy IPO पर अनिल सिंघवी
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने R K Swamy IPO पर सटीक स्ट्रैटेजी दी है. निवेशकों को इस इश्यू में लंबी अवधि के लिए पैसा लगाने की राय दी. उन्होंने कहा कि कंपनी के प्रोमोटर्स प्रोफेशनल मैनेजमेंट के साथ अनुभवी भी हैं. डिजिटल कंटेंट प्रोडक्शन में विस्तार की भी क्षमता है. कंपनी आकर्षक वैल्युएशंस पर है. हालांकि, कंपनी को तेजी से बदलते टेक्नोलॉजी के अपनाने की जरूरी है. साथ ही एंट्री बैरियर कम होने से कंपिटीशन बहुत ज्यादा है.
R K Swamy IPO: जरूरी बातें
4 से 6 मार्च तक खुला रहेगा
प्राइस बैंड: 270 से 288 रुपए प्रति शेयर
इश्यू साइज: 423.56 करोड़ रुपए
लॉट साइज: 50 शेयर
लिस्टिंग डेट: 12 मार्च
न्यूनतम निवेश: 14,400 रुपए
R K Swamy का कारोबार क्या है?
R K Swamy साल 1973 में बनी, जोकि देश के दिग्गज इंटीग्रेटेड मार्केटिंग सर्विस ग्रुप में से एक है. कंपनी क्रिएटिव, मीडिया, डाटा एनालिटिक्स और मार्केट रिसर्च सर्विस के लिए सिंगल विंडो सॉल्यूशन मुहैया कराती है. ड्राफ्ट के मुताबिक कंपनी का बड़ा फोकस BFSI, ऑटोमोटिव, FMCG और कंज्यूमर रिटेल इंडस्ट्री पर है. इसके क्लाइंट लिस्ट में में Dr Reddy’s, HPCL, M&M, ONGC, Ultratech, Shriram Finance, ABSL AMC, Havells जैसे बड़े नाम शामिल हैं.