पैसा रखें तैयार! 30 अगस्त को खुलने जा रहा है एक और IPO, 1982 से काम कर रही है कंपनी
Rishabh Instruments IPO Details: 30 अगस्त को इस कंपनी का आईपीओ खुलेगा और 1 सितंबर तक इस कंपनी के आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं. अगर आप भी आईपीओ में पैसा लगाकर मुनाफा या लिस्टिंग गेन कमाना चाहते हैं तो यहां इस आईपीओ की पूरी जानकारी ले लें.
एक और कंपनी का खुलेगा IPO
एक और कंपनी का खुलेगा IPO
Rishabh Instruments IPO Details: शेयर बाजार में खुद को लिस्ट कराने के लिए एक और कंपनी आगे आई है. ये कंपनी इंस्ट्रूमेंट्स और इंडस्ट्रीयल कंट्रोल प्रोडक्ट्स के टेस्ट को डेवलेप करना, मैन्यूफैक्चर करना और डिजाइन तैयार करने का काम करती है. अब कंपनी प्राइमरी मार्केट के जरिए शेयर बाजार (Share Market) में प्रवेश कर रही है. कंपनी का आईपीओ खुलने वाला है. 30 अगस्त को इस कंपनी का आईपीओ खुलेगा और 1 सितंबर तक इस कंपनी के आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं. अगर आप भी आईपीओ में पैसा लगाकर मुनाफा या लिस्टिंग गेन कमाना चाहते हैं तो यहां इस आईपीओ की पूरी जानकारी ले लें.
Rishabh Instruments IPO का प्राइस बैंड
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये कंपनी 491 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है और इसी के लिए कंपनी ने आईपीओ लाया है. इसके अलावा कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 418-441 रुपए तय किया है. रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) के अनुसार, आईपीओ में 75 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों और इसके प्रवर्तक समूह के शेयरधारकों तथा एक मौजूदा निवेशक द्वारा 94.3 लाख इक्विटी शेयर की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) शामिल है.
कंपनी अपने आईपीओ के जरिए प्राइस बैंड के निचले और ऊपरी स्तर पर क्रमश: 469.10 करोड़ रुपये और 490.78 करोड़ रुपये जुटाएगी. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 10 रुपए प्रति शेयर तय की गई है. इस कंपनी के शेयर BSE और NSE दोनों पर ही लिस्ट होंगे.
Rishabh Instruments IPO में मिनिमम निवेश
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
अगर आप इस आईपीओ में पैसा लगाते हैं तो खाते में 14994 रुपए तैयार रखने होंगे. कंपनी ने 1 लॉट में 34 शेयरों को रखा है. यानी कि कम से कम 34 शेयरों को खरीदना होगा. निवेशकों को दांव लगाने के लिए न्यूनतम 14994 रुपए का निवेश करना होगा और अधिकतम निवेश 194922 रुपए होगा.
अगस्त के महीने में आए कितने IPOs
अगस्त का महीना आईपीओ से गुलजार रहा. अगस्त के महीने में कुल 7 कंपनियों के आईपीओ आए. जबकि पिछले साल अगस्त में केवल 2 IPO ही खुले थे. हालांकि, साल 2021 में अगस्त में 8 पब्लिक इश्यू खुले थे. इस साल अबतक कुल 26 IPO खुले. जिसमें सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन Aeroflex को मिला. कंपनी का इश्यू आखिरी दिन 97 गुना भरकर बंद हुआ. SBFC finance का इश्यू 74 गुना भरकर बंद हुआ था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:48 PM IST