RBZ Jewellers IPO Listing: प्राइमरी मार्केट में आईपीओ की बहार है. 27 दिसंबर को भी तीन कंपनियों के आईपीओ (IPO) की लिस्टिंग हो गई है. इसमें RBZ Jewellers IPO, Happy Forgings और Credo Brands (Mufti) की लिस्टिंग शामिल है. बता दें कि इस हफ्ते 14 आईपीओ बाजार में एंट्री ले रहे हैं. ऐसे में आईपीओ बाजार में रिटेल निवेशकों की काफी रुचि है. इसी सिलसिले में RBZ Jewellers की भी लिस्टिंग हो गई है. इस कंपनी की सपाट लिस्टिंग हुई है, यानी कि निवेशकों को ना ही नुकसान हुआ है और ना ही फायदा. कंपनी के शेयर 100 रुपए के भाव पर लिस्ट हुए हैं. 

RBZ Jewellers IPO की डीटेल्स

  • खुलने की तारीख - 19 दिसंबर
  • बंद होने की तारीख - 21 दिसंबर
  • अलॉटमेंट की तारीख - 22 दिसंबर
  • फेस वैल्यू - 10 रुपए प्रति शेयर
  • प्राइस बैंड - 95-100 रुपए
  • लॉट साइज - 150 शेयर

RBZ Jewellers IPO में न्यूनतम निवेश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस कंपनी के आईपीओ में रिटेल इन्वेस्टर्स को कम से कम 1 लॉट खरीदना था तो न्यूनतम निवेश 15000 रुपए था और अधिकतम निवेश की राशि 1.95 लाख रुपए थी. हालांकि जिन निवेशकों को इस कंपनी का आईपीओ अलॉट नहीं हुआ है तो 26 दिसंबर को निवेशकों के लिए रिफंड की प्रोसेस को शुरू कर दिया गया था. 

बता दें कि इस कंपनी के आईपीओ BSE और NSE पर लिस्ट होंगे. कंपनी ने 100 करोड़ रुपए की वैल्यू के शेयर जारी किए. ये 1 करोड़ शेयर का फ्रेश इश्यू है. इस आईपीओ का रनिंग लीड मैनेजर Arihant Capital Markets Ltd है और रजिस्ट्रार Bigshare Services Pvt Ltd है.