Ratnaveer Precision IPO में पैसा लगाने का अंतिम मौका, मार्केट गुरु Anil Singhvi ने कहा - बड़े लिस्टिंग गेन के लिए अप्लाई करें
Ratnaveer Precision IPO: इक्विटी मार्केट की तरह प्राइमरी मार्केट में भी जोरदार हलचल है. क्योंकि एक के बाद एक IPO खुलने का सिलसिला जारी है. स्टील बेस्ड प्रोडक्ट्स तैयार करने वाली कंपनी Ratnaveer Precision का IPO 4 सितंबर से खुला हुआ है.
Ratnaveer Precision IPO: इक्विटी मार्केट की तरह प्राइमरी मार्केट में भी जोरदार हलचल है. क्योंकि एक के बाद एक IPO खुलने का सिलसिला जारी है. स्टील बेस्ड प्रोडक्ट्स तैयार करने वाली कंपनी Ratnaveer Precision का IPO 4 सितंबर से खुला हुआ है. दो दिन में यह 22 गुना तक भर चुका है. IPO में पैसा लगाने की आखिरी तारीख आज यानी 6 सितंबर है. बता दें कि कंपनी के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ऑटोमोटिव, सोलर पावर, विंड एनर्जी, पावर प्लांट, ऑयल एंड गैस, फार्मा समेत अन्य इंडस्ट्रीज में होता है. IPO में प्राइस बैंड 93-98 रुपए प्रति शेयर फिक्स किया गया है.
Ratnaveer Precision IPO पर अनिल सिंघवी
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि Ratnaveer Precision IPO में बड़े लिस्टिंग गेन के लिए अप्लाई करें. उन्होंने कहा कि प्रोमोटर्स अनुभवी हैं. ग्रोथ का ट्रैक रिकॉर्ड भी मजबूत है. निवेशक छोटे IPO और कम प्राइस बैंड के चलते आकर्षित हैं. वैल्युएशन भी बेहद आकर्षक है. हालांकि, डेट इक्विटी रेश्यो काफी ज्यादा है. यह 2 गुना है. ट्रेड रिसीवेबल्स में बढ़ोतरी है.
#IPOAlert
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 6, 2023
🟢➡️#RatnaveerPrecisionEngineering IPO में क्या करें?
IPO में पैसा लगाएं या नहीं?
कंपनी के पॉजिटिव और निगेटिव क्या?
जरूर देखिए #AnilSinghvi का ये वीडियो📢@AnilSinghvi_ #IPONews #RatnaveerPrecision pic.twitter.com/8wrlvlwkYg
Ratnaveer Precision IPO
- IPO: 4 से 6 सितंबर
- प्राइस बैंड: 93-98 रुपए प्रति शेयर
- लॉट साइज: 150 शेयर
- इश्यू साइज: 165.03 करोड़ रुपए
- न्यूनतम निवेश: 14700 रुपए
एंकर निवेशकों से जुटाई रकम
Ratnaveer Precision ने IPO खुलने से पहले एंकर निवेशकों से भी रकम जुटाए. इसके जरिये कंपनी ने 49.5 करोड़ जुटाए. एंकर निवेशकों में Coeus Global Opportunities (20.2%), Leading Light Fund (20.2%), Saint Caplin Fund (20.2%) Sixteen Street Asian Gems Fund (15.15%) आदि जैसे नाम शामिल हैं.
Ratnaveer Precision का कारोबार
TRENDING NOW
Ratnaveer Precision का कारोबार स्टैनलेस स्टील फिनिश्ड शीट्स, वॉशर्स, सोलर रूफिंग हुक्स, पाइप और ट्यूब बनाने का है. कंपनी के कुल 4 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं. इसमें से Unit-I और Unit-II वड़ोदरा के सावली GIDC में हैं. Unit-III वड़ोदरा के वघोड़िया में है. जबकि Unit-IV अहमदाबाद के वात्वा GIDC में है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:31 AM IST