Ratnaveer Precision IPO: प्राइमरी मार्केट में आज से एक और IPO खुल गया है. स्टील बेस्ड प्रोडक्ट्स तैयार करने वाली कंपनी है, जिसका इस्तेमाल ऑटोमोटिव, सोलर पावर, विंड एनर्जी, पावर प्लांट, ऑयल एंड गैस, फार्मा समेत अन्य इंडस्ट्रीज में होता है. इसका पब्लिक ऑफरिंग 6 सितंबर को बंद हो जाएगा. इसमें प्राइस बैंड 93-98 रुपए प्रति शेयर फिक्स किया गया है. IPO अब तक 4 गुना से ज्यादा भर चुका है. 

Ratnaveer Precision IPO

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IPO: 4 से 6 सितंबर 

प्राइस बैंड: 93-98 रुपए प्रति शेयर

लॉट साइज: 150 शेयर

इश्यू साइज: 165.03 करोड़ रुपए

न्यूनतम निवेश: 14700 रुपए

एंकर निवेशकों से जुटाई रकम

Ratnaveer Precision ने IPO खुलने से पहले एंकर निवेशकों से भी रकम जुटाए. इसके जरिये कंपनी ने 49.5 करोड़ जुटाए.   एंकर निवेशकों में Coeus Global Opportunities (20.2%), Leading Light Fund (20.2%), Saint Caplin Fund (20.2%) Sixteen Street Asian Gems Fund (15.15%) आदि जैसे नाम शामिल हैं.

Ratnaveer Precision का कारोबार

Ratnaveer Precision का कारोबार स्टैनलेस स्टील फिनिश्ड शीट्स, वॉशर्स, सोलर रूफिंग हुक्स, पाइप और ट्यूब बनाने का है. कंपनी के कुल 4 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं. इसमें से Unit-I और Unit-II वड़ोदरा के सावली GIDC में हैं. Unit-III वड़ोदरा के वघोड़िया में है. जबकि Unit-IV अहमदाबाद के वात्वा GIDC में है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें