Pyramid Technoplast IPO: इंडस्ट्रियल पैकेजिंग कंपनी Pyramid Technoplast का IPO आज से खुल गया है. इसमें पैसा लगाने की आखिरी तारीख 22 अगस्त है. कंपनी पब्लिक इश्यू के जरिए 153 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसके लिए प्राइस बैंड भी फिक्स कर दिया है, जोकि 151-166 रुपए प्रति शेयर है. IPO में प्रोमोटर और मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए स्टॉक की बिक्री करेंगे.

Pyramid Technoplast IPO की जरूरी बातें

  • IPO 18 से 22 अगस्त तक खुला रहेगा 
  • प्राइस बैंड : 151-166 रुपए/ शेयर 
  • इश्यू साइज : 153 करोड़ रुपए
  • OFS: 61.8 करोड़ रुपए 
  • कंपनी ने एंकर बुक के जरिए 27.5 करोड़ जुटाए 

Pyramid Technoplast IPO 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IPO में न्यूनतम निवेश एक लॉट के लिए करना होगा, जिसमें 90 शेयर मिलेंगे. इसके लिए 14940 रुपए का भुगतान करना होगा. शेयर की लिस्टिंग NSE और BSE पर होगी. लिस्टिंग 30 अगस्त को हो सकती है. शेयर अलॉटमेंट की तारीख 25 अगस्त है. 

Pyramid Technoplast का कारोबार

Pyramid Technoplast  की शुरुआत साल 1997 में हुई. कंपनी का मुख्य कारोबार केमिकल, एग्रो केमिकल, स्पेश्यालिटी केमिकल और फार्मा बनाने वाली कंपनियों के लिए मोल्डेड प्रोडक्ट्स जैसे पॉलिमर ड्रम बनाना है, जोकि कंपनियां पैकेजिंग के लिए इस्तेमाल होती हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें