Protean eGov Technologies IPO: इनवेस्टर्स के लिए एक और पब्लिक इश्यू खुल गया है.   Protean eGov Tech की योजना IPO के जरिए 490.3 करोड़ रुपए जुटाने की है. यह पब्लिक इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल यानी OFS है. इसमें मौजूदा निवेशक और प्रोमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. इसमें 62 लाख शेयर बेचे जाएंगे. कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड 752  से 792 रुपए प्रति शेयर फिक्स किया है.

Protean eGov Tech IPO 

  • आज से 8 नवंबर तक खुला रहेगा 
  • प्राइस बैंड: 752-792 रुपए प्रति शेयर 
  • इश्यू साइज: 490.3 करोड़ रुपए 
  • लॉट साइज: 18 शेयर 
  • न्यूनतम निवेश: 14,256 रुपए
  • एंकर निवेश: 143.5 करोड़ रुपए

 एंकर बुक के जरिए जुटाए रकम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Protean eGov Technologies ने IPO से पहले एंकर बुक के जरिए 143.5 करोड़ जुटा लिए हैं. एंकर निवेशकों में SBI Life, Baroda BNP Paribas, Aditya Birla Sun Life, BCAD Fund, ACAM Global जैसे बड़े नाम शामिल हैं. 

Protean eGov Technologies का कारोबार

Protean eGov Technologies की  शुरुआत 1995 में हुई. कंपनी का नाम पहले NSDL e-Governance Infrastructure था. कंपनी पिछले दो दशक से सिटीजन सेंट्रिक और पॉप्युलेशन स्केल ई-गवर्नेंस सॉल्युशंस के कारोबार से जुड़ी हुई है.