Protean eGov का शेयर ₹792 के भाव पर BSE पर हुआ लिस्ट; Anil Singhvi ने निवेशकों को दी ये राय
Protean eGov IPO Listing: इस कंपनी का आईपीओ आज शेयर बाजार में लिस्ट हो चुका है. कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 792 रुपए के भाव पर लिस्ट हुए हैं.
Protean eGov IPO Listing: शेयर बाजार में एक और कंपनी के शेयर लिस्ट हो गए हैं. Protean eGov कंपनी के शेयर आज बाजार में लिस्ट हो गए है. अगर आपने इस कंपनी के आईपीओ में पैसा लगाया है तो यहां अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) की फ्यूचर के लिए आगे की राय ले सकते हैं. अनिल सिंघवी ने इस कंपनी के शेयरों की ठीक-ठाक लिस्टिंग होने का संभावना जताई है. हालांकि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर इस कंपनी के शेयर 792 रुपए के भाव पर लिस्ट हुए हैं.
₹792 के भाव पर शेयर हुए लिस्ट
शेयर बाजार में एक और कंपनी के शेयर लिस्ट हो गए हैं. हालांकि लिस्टिंग बहुत ज्यादा शानदार नहीं हुई है लेकिन निवेशकों को बहुत ज्यादा नुकसान भी नहीं हुआ है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इस शेयर में दांव लगाने वाले निवेशकों को राय दी है. इस कंपनी के शेयर 792 रुपए के भाव पर लिस्ट हुए हैं. हालांकि कंपनी ने शेयर का इश्यू प्राइस भी 792 रुपए तय किया था.
🔔आज Protean eGov की सुस्ती लिस्टिंग
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 13, 2023
इश्यू प्राइस ₹792/शेयर का था...
Protean eGov किस भाव पर हुई लिस्ट? देखें यहां@deepdbhandari #ProteaneGov #IPOListing pic.twitter.com/Gbm2Rxb4AA
निवेशक आगे क्या करें?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इस शेयर में पैसा लगाने वाले निवेशकों को राय दी है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इस शेयर में ठीक-ठाक लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के निवेश के लिए सलाह दी है. इसके अलावा अनिल सिंघवी ने 800 रुपए का स्टॉपलॉस लगाने की सलाह दी है.
Protean eGov Tech IPO
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
6 से 8 नवंबर तक खुला
प्राइस बैंड: 752-792 रुपए प्रति शेयर
इश्यू साइज: 490.3 करोड़ रुपए
लॉट साइज: 18 शेयर
न्यूनतम निवेश: 14,256 रुपए
एंकर निवेश: 143.5 करोड़ रुपए
Protean eGov Technologies का कारोबार
Protean eGov Technologies की शुरुआत 1995 में हुई. कंपनी का नाम पहले NSDL e-Governance Infrastructure था. कंपनी पिछले दो दशक से सिटीजन सेंट्रिक और पॉप्युलेशन स्केल ई-गवर्नेंस सॉल्युशंस के कारोबार से जुड़ी हुई है.
10:38 AM IST