IPO News: कमाई का मौका! Park Hotel लाएगी 1,050 करोड़ रुपये का आईपीओ, Sebi में जमा किए पेपर
Park Hotel IPO: आईपीओ (IPO) में 650 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा प्रोमोटर्स और शेयरधारकों द्वारा 400 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर की ऑफर फॉर सेल (OFS) की जाएगी.
Park Hotel IPO: एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स लिमिटेड (Apeejay Surrendra Park Hotels Ltd) ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिए 1,050 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) में दस्तावेज जमा कराए हैं. कंपनी ‘द पार्क’ (The Park) ब्रांड के तहत हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में काम करती है.
1050 करोड़ रुपये का आईपीओ
ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) शनिवार को दाखिल किया गया. इसके मुताबिक, आईपीओ (IPO) में 650 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा प्रोमोटर्स और शेयरधारकों द्वारा 400 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर की ऑफर फॉर सेल (OFS) की जाएगी.
ये भी पढ़ें- एक बार लगाएं केले का बाग, 5 साल तक करें ताबड़तोड़ कमाई
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
ओएफएस में शेयर पेश करने वालों में एपीजे सुरेंद्र ट्रस्ट (Apeejay Surrendra Trust), एपीजे प्राइवेट लिमिटेड (Apeejay Pvt Ltd), आरईसीपी-4 पार्क होटल इन्वेस्टर्स लिमिटेड (RECP IV Park Hotel Investors Ltd) और आरईसीपी-4 पार्क को-इन्वेस्टर्स लिमिटेड (RECP IV Park Co-Investors Ltd) शामिल हैं. इस समय प्रोमोटर्स और प्रोमोटर्स ग्रुप के सदस्यों के पास कंपनी में 94.18% हिस्सेदारी है. इसके अलावा दोनों निवेशकों के पास कंपनी में 5.82% हिस्सा है.
रकम का इस्तेमाल
फ्रेश इश्यू से मिली राशि का उपयोग डेट के भुगतान और जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. कंपनी अपने ब्रांडों- द पार्क, द पार्क कलेक्शन, जोन बाय द पार्क, जोन कनेक्ट बाय द पार्क और स्टॉप बाय जोन के तहत हॉस्पिटैलिटी एसेट्स का संचालन करती है. इसने अपने रिटेल ब्रांड Flurys के माध्यम से रिटेल फूड और बेवरेज इंडस्ट्री में जगह बनाई है.
ये भी पढ़ें- Onion Price: टमाटर के बाद अब सस्ते में प्याज बेचेगी सरकार, 25 रुपये किलो होगी बिक्री, सोमवार से शुरुआत
इन शहरों में कंपनी के होटल्स
इसके पास हॉस्पिटैलिटी बिजनेस में 50 साल का अनुभव है. पहला होटल कोलकाता के प्रतिष्ठित पार्क स्ट्रीट में 'द पार्क' ब्रांड के तहत लॉन्च किया गया है. कंपनी के होटल बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ कोयंबटूर, जयपुर, जोधपुर, जम्मू, नवी मुंबई, रायपुर और विशाखापत्तनम जैसे अन्य प्रमुख शहरों में भी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:01 PM IST