Nova AgriTech IPO Allotment Status: एग्री सेक्टर से जुड़ी कंपनी नोवा एग्रीटेक का इश्यू लिस्टिंग के लिए तैयार है. इससे पहले 29 जनवरी को अलॉटमेंट है. IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला. अंतिम दिन 113 गुना भरकर बंद हुआ. कंपनी ने 143.81 करोड़ रुपए जुटाने के लिए IPO लॉन्च किया था, जोकि 23 से 25 जनवरी तक खुला था.  

Nova AgriTech IPO Allotment Status on BSE: ऐसे चेक करें 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Step 1: BSE के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और 'Status of Issue Application' पर क्लिक करें या https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर डायरेक्ट विजिट करें

Step 2:  सेक्शन में ‘Issue Type’ जाएं, ‘Equity’ सलेक्ट करें 

Step 3: ड्रॉपडाउन मेन्यू से ‘Nova AgriTech’ चुने

Step 4: अब अपना एप्लीकेशन नंबर या PAN नंबर भरें

Step 5: फिर 'I am not a Robot' पर क्लिक करें और सबमिट करें

Nova AgriTech IPO Subscription Status

कैटेगरी        सब्सक्रिप्शन (गुना)

QIB        81.13

NII        233.03

रिटेल        80.20

कुल        113.21

Nova AgriTech का कारोबार

नोवा एग्रीटेक किसानों के लिए अच्छी फसल में मदद के लिए प्रोडक्ट्स तैयार करने वाली कंपनी है, जोकि हैदराबाद बेस्ड है. कंपनी का फोकस मिट्टी की हेल्थ, प्लांट न्युट्रिशियन और फसल सुरक्षा पर है. 

Nova AgriTech IPO: जरूरी डीटेल्स

23 से 25 जनवरी तक खुला 

इश्यू प्राइस: 41 रुपए प्रति शेयर

लॉट साइज: 365 शेयर

इश्यू साइज: 143 करोड़ रुपए

लिस्टिंग तारीख: 31 जनवरी