Nephro Care IPO: किडनी केयर सर्विस प्रोवाइडर नेफ्रो केयर इंडिया लिमिटेड (Nephro Care India) की इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिए 41 करोड़ रुपये से कुछ अधिक राशि जुटाने की योजना है. कंपनी के अनुसार, आईपीओ 28 जून को खुलेगा और 2 जुलाई को बंद होगा. इसके लिए प्राइस बैंड 85-90 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एंकर निवेशक 27 जून को बोली लगा पाएंगे. आईपीओ में 41.26 करोड़ रुपये मूल्य के 45.84 लाख शेयर जारी किए जाएंगे. इसके बाद कंपनी के शेयर एनएसई इमर्ज (NSE Emerge) प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी का शेयर 5% चढ़ा, ₹790 करोड़ का मिला वर्क ऑर्डर, 6 महीने में 120% दिया रिटर्न

IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल

कंपनी आईपीओ से प्राप्त 26.17 करोड़ रुपये का इस्तेमाल पश्चिम बंगाल के कोलकाता के मध्यमग्राम में विवासिटी मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की स्थापना के लिए करना चाहती है. बाकी पूंजी का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों के लिए किया जाएगा.

Nephro Care IPO: लॉट साइज

आईपीओ का लॉट साइत 1600 शेयरों का है. एक लॉट के लिए 1,44,000 रुपये निवेश करने होंगे. इसका फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है. रिटेल निवेशकों के लिए 35% हिस्सा रिजर्व है. करीब 6.19 लाख शेयर HNI को अलॉट किए जाएंगे, जबकि 8.25 लाख शेयर QIBs और 14.45 लाख शेयर्स रिटेल निवेशकों को अलॉट होंगे. वहीं, 2.25 लाख शेयर्स कर्मचरी और 2.23 लाख शेयर्स मार्केट मेकर के लिए रिजर्व हैं.

ये भी पढ़ें- ऑर्डर मिलते ही तेज रफ्तार से भागा ये Stock, 10% तक चढ़ा, 2 साल में 1320% दिया रिटर्न