Mukka Proteins का IPO पैसे लगाने की मची होड़, अब तक 24 गुना सबस्क्राइब, 7 मार्च को है लिस्टिंग
Mukka Proteins IPO Subscription Status: इश्यू सोमवार को सुबह 11 बजे तक करीब 24 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. बता दें कि कंपनी IPO के जरिए 224 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसके लिए 26-28 रुपए प्रति शेयर प्राइस बैंड फिक्स किया गया है.
Mukka Proteins IPO Subscription Status: फिश प्रोटीन समेत अन्य उत्पाद बनाने वाली कंपनी के इश्यू में पैसा लगाने की आखिरी तारीख 4 मार्च है. निवेशक IPO को हाथोंहाथ ले रहे. इश्यू सोमवार को सुबह 11 बजे तक करीब 24 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. बता दें कि कंपनी IPO के जरिए 224 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसके लिए 26-28 रुपए प्रति शेयर प्राइस बैंड फिक्स किया गया है.
Mukka Proteins IPO Subscription Status
कैटेगरी सब्सक्रिप्शन (गुना)
QIB 2.07
NII 59.89
रिटेल 19.73
कुल 23.29
Mukka Proteins का बिजनेस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Mukka Proteins का कारोबार फिश प्रोटीन बनाने का है. इसके तहत फिश मील, फिश ऑयल समेत अन्य प्रोडक्ट्स बनाती और सप्लाई करती है. इसके अलावा पेट फूड और पॉलिट्री फीड के कारोबार भी करती है. कंपनी के उत्पाद भारत के बाहर 10 देशों में होता है. इन देशों में बहरीन, चीली, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलिपिंस, चान, सऊदी अरब, साउथ कोरिया, ओमान, ताइवान और वियतनाम शामिल हैं.
Mukka Proteins IPO Details
29 फरवरी से 4 मार्च तक खुला रहेगा
प्राइस बैंड: 26-28 रुपए प्रति शेयर
इश्यू साइज: 224 करोड़ रुपए
लॉट साइज: 535 शेयर
लिस्टिंग: 7 मार्च, 2024
11:01 AM IST