Mukka Proteins IPO Allotment Status: BSE पर ऑनलाइन कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस? जानें प्रोसेस
Mukka Proteins IPO Allotment Status: फिश मील, फिश ऑयल समेत अन्य प्रोडक्ट्स बनाती और सप्लाई करती है. इसके अलावा पेट फूड और पॉलिट्री फीड के कारोबार भी करती है.
Mukka Proteins IPO Allotment Status: इक्विटी मार्केट में धमाकेदार नई लिस्टिंग के बाद निवेशकों को IPO को लेकर जबरदस्त जोश है. यही वजह है कि अच्छे पब्लिक इश्यू में बंपर पैसा लगा रहे. Mukka Proteins IPO भी इसमें शामिल है, जिसे निवेशकों ने हाथोंहाथ लिया. फिश प्रोटीन बनाने वाली कंपनी का इश्यू अंतिम दिन 136.99 गुना भरकर बंद हुआ. इसकी लिस्टिंग 7 मार्च को होगी. जबकि 5 मार्च को शेयर अलॉटमेंट है.
Mukka Proteins IPO: How to Check Allotment Status
Step 1: BSE के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और 'Status of Issue Application' पर क्लिक करें या https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर डायरेक्ट विजिट करें
Step 2: सेक्शन में ‘Issue Type’ पर जाएं और‘Equity’ पर क्लिक करें
Step 3: ड्रॉपडाउन मेन्यू से ‘Mukka Proteins’ चुने
Step 4: अपना एप्लीकेशन नंबर या PAN नंबर भरें
Step 5:'I am not a Robot' पर क्लिक करें और सबमिट करें
Mukka Proteins का क्या है कारोबार?
Mukka Proteins का कारोबार फिश प्रोटीन बनाने का है. इसके तहत फिश मील, फिश ऑयल समेत अन्य प्रोडक्ट्स बनाती और सप्लाई करती है. इसके अलावा पेट फूड और पॉलिट्री फीड के कारोबार भी करती है. कंपनी के उत्पाद भारत के बाहर 10 देशों में होता है. इन देशों में बहरीन, चीली, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलिपिंस, चान, सऊदी अरब, साउथ कोरिया, ओमान, ताइवान और वियतनाम शामिल हैं.
Mukka Proteins IPO Details
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
29 फरवरी से 4 मार्च तक खुला
इश्यू प्राइस: 28 रुपए प्रति शेयर
इश्यू साइज: 224 करोड़ रुपए
लॉट साइज: 535 शेयर
लिस्टिंग: 7 मार्च, 2024
11:03 AM IST