एक और Startup का आ रहा IPO, SEBI के सामने जमा किया दस्तावेज
MobiKwik IPO Updates: एक और स्टार्टअप का IPO आ रहा है. पेमेंट प्लैटफॉर्म MobiKwik ने दूसरी पार आईपीओ लाने के लिए मार्केट रेग्युलेटर SEBI के पास दस्तावेज जमा किया है. यह आईपीओ 700 करोड़ रुपए का होगा.
MobiKwik IPO Updates: वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी वन मोबीक्विक सिस्टम्स लिमिटेड (MobiKwik Systems) ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के माध्यम से 700 करोड़ रुपए तक जुटाने के लिए बाजार नियामक SEBI के पास दस्तावेज जमा किए हैं. गुरुग्राम की कंपनी का जुलाई, 2021 में आईपीओ लाने के अपने पहले प्रयास के बाद यह दूसरा प्रयास है.
1900 करोड़ जुटाने का था प्लान
जुलाई 2021 में कंपनी ने आईपीओ के माध्यम से 1,900 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई थी. हालांकि, कंपनी ने प्रतिकूल बाजार स्थितियों के कारण अपनी आईपीओ योजनाओं को स्थगित कर दिया था और अपने दस्तावेज वापस ले लिए थे.
पूरी तरह फ्रेश इश्यू जारी किया जाएगा
गुरुवार को दाखिल दस्तावेज के अनुसार, आईपीओ में पूरी तरह 700 करोड़ रुपए तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे. कंपनी 140 करोड़ रुपए तक की अपनी प्रतिभूतियों के आईपीओ से पहले नियोजन पर विचार कर सकती है. यदि ऐसा किया जाता है, तो ताजा निर्गम का आकार कम हो जाएगा.