Laxmi Dental IPO: ऑर्बिमेड-समर्थित लक्ष्मी डेंटल ने अपना आरंभिक शेयर निर्गम (आईपीओ) खुलने से पहले एंकर यानी बड़े निवेशकों से 314 करोड़ रुपये से कुछ अधिक राशि जुटाई है. शुक्रवार को बीएसई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, एंकर निवेशकों में घरेलू म्यूचुअल फंड, बीमा कंपनियां और विदेशी कंपनियां शामिल थीं. लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ 13 जनवरी को खुलेगा और 15 जनवरी को बंद होगा.. कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि उसने 698 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 407-428 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

आदित्य बिड़ला सन लाइफ MF, ICICI प्रूडेंशियल MF अन्य को आविटंत होंगे शेयर 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड (एमएफ), आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ, एचडीएफसी एमएफ, कोटक एमएफ, मिराए एसेट एमएफ, टाटा एमएफ, बिड़ला सनलाइफ इंश्योरेंस, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, नोमुरा, गोल्डमैन शैक्स, अल मेहवार कमर्शियल इन्वेस्टमेंट्स और नैटिक्सिस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स सहित अन्य को इस चरण में शेयर आवंटित किए गए हैं. 

31 इकाइयों को आवंटित किए हैं 73.39 लाख शेयर

सर्कुलर के मुताबिक,मुंबई स्थित लक्ष्मी डेंटल ने 31 इकाइयों को 428 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से 73.39 लाख शेयर आवंटित किए हैं, जिससे लेनदेन का कुल आकार 314.12 करोड़ रुपये हो गया है.  मसौदा दस्तावेज के मुताबिक, आईपीओ में 138 करोड़ रुपये के नए शेयरों के अलावा प्रमोटर्स राजेश व्रजलाल खाखर एवं समीर कमलेश मर्चेंट और अन्य शेयरधारकों द्वारा 560 करोड़ रुपये मूल्य के 1.31 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है. 

150 करोड़ रुपए से घटकर 138 करोड़ रुपए हुआ बिक्री का आकार

कंपनी ने आईपीओ में नए शेयरों की बिक्री का आकार 150 करोड़ रुपये से घटाकर 138 करोड़ रुपये कर दिया है. निवेशक न्यूनतम 33 शेयरों के लॉट में आवेदन कर सकते हैं. अपर बैंड 428 रुपए प्रति शेयर है, इस हिसाब से रिटेल निवेशक को कम से कम 14124 रुपये लगाने होंगे. लक्ष्मी डेंटल में 75% हिस्सा QIBs, 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स और 10% रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है. 20 जनवरी 2025 को कंपनी का आईपीओ BSE और NSE पर लिस्ट होगा. 

(भाषा इनपुट के साथ)