गुरुवार को खुलेगा ₹300 करोड़ की वैल्यू वाला आईपीओ; निवेश के लिए कंपनी ने बता दिया प्राइस बैंड
Krystal Integrated Services IPO Price Band: कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए अब प्राइस बैंड की जानकारी साझा कर दी है. कंपनी के आईपीओ का साइज़ 300 करोड़ रुपए का होगा. इसमें फ्रेश इश्यू से लेकर ऑफर फॉर सेल तक शामिल है.
Krystal Integrated Services IPO Price Band: फैसिलिटी मैनेजमेंट और सिक्योरिटी सर्विसेज प्रोवाइडर Krystal Integrated Services का आईपीओ इसी हफ्ते खुलेगा. कंपनी ने आईपीओ से पहले प्राइस बैंड की डीटेल शेयर कर दी है. बता दें कि कंपनी का आईपीओ (IPO) 14 मार्च 2024 को खुलेगा और 18 मार्च तक यहां पैसा लगा सकते हैं. कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए अब प्राइस बैंड की जानकारी साझा कर दी है. कंपनी के आईपीओ का साइज़ 300 करोड़ रुपए का होगा. इसमें फ्रेश इश्यू से लेकर ऑफर फॉर सेल तक शामिल है. अगर आप भी इस कंपनी के आईपीओ में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको IPO से संबंधित पूरी जानकारी दे रहे हैं.
Krystal Integrated IPO का प्राइस बैंड
कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 680-715 तय किया है. कंपनी के आईपीओ का साइज़ 300 करोड़ रुपए है और इसमें 175 करोड़ रुपए की फ्रेश इक्विटी है और 125 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल शामिल है. बता दें कि ऑफर फॉर सेल के जरिए कंपनी के प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे.
आईपीओ के तहत कंपनी 175 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी. इसके अलावा प्रवर्तक क्रिस्टल फैमिली होल्डिंग्स प्राइवेट लि. 17.5 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएगी. कंपनी में क्रिस्टल फैमिली होल्डिंग्स की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
आईपीओ से जुटाई राशि का कहां होगा इस्तेमाल
नए निर्गम से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कर्ज भुगतान, कार्यशील पूंजी की जरूरतों, नई मशीनरी की खरीद के लिए पूंजीगत व्यय और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा.
क्रिस्टल एक अग्रणी एकीकृत सुविधा प्रबंधन सेवा कंपनी है जो स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, सार्वजनिक प्रशासन, हवाई अड्डा, रेलवे और मेट्रो बुनियादी ढांचे और खुदरा क्षेत्रों पर केंद्रित है.
05:26 PM IST