KRN Heat Exchanger IPO: 30 सितंबर को अलॉट होगा शेयर, यहां चेक करें Allotment Status
KRN Heat Exchanger IPO Allotment Status: केआरएन हीट एक्सचेंजर आईपीओ के शेयरों का आवंटन 30 सितंबर को घोषित होगा. निवेशक 30 सितंबर को अपने केआरएन हीट एक्सचेंजर आईपीओ आवंटन स्थिति की जांच कर सकते हैं.
KRN Heat Exchanger IPO Allotment Status: केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को बंपर रिस्पॉन्स मिला है. शुक्रवार (27 सितंबर) को शेयर बिक्री के आखिरी दिन 213.26 गुना अभिदान मिला. केआरएन हीट एक्सचेंजर आईपीओ के शेयरों का आवंटन 30 सितंबर को घोषित होगा. निवेशक 30 सितंबर को अपने केआरएन हीट एक्सचेंजर आईपीओ आवंटन स्थिति की जांच कर सकते हैं.
KRN Heat Exchanger IPO: 213.26 गुना सब्सक्राइब हुआ
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, इनिशियल शेयर सेल में 1,09,93,000 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 2,34,43,38,230 शेयरों के लिए बोलियां मिलां. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के हिस्से को 430.39 गुना जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की श्रेणी में 253.04 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. रिटेल व्यक्तिगत निवेशकों (RII) के हिस्से को 96.50 गुना सब्सक्राइब हुआ. 25 सितंबर को KRN Heat Exchanger के आईपीओ को शेयर बिक्री के लिए खुलने के कुछ ही मिनटों में पूरा सब्सक्राइब हो गया था और अंत में यह 23.73 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ.
ये भी पढ़ें- 5-15 दिन में बरसेगा पैसा, खरीद लें ये 5 Stocks
KRN Heat Exchanger IPO: प्राइस बैंड 209-220 रुपये प्रति शेयर
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन ने एंकरनिवेशकों से 100 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी के 342 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 209-220 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. KRN Heat Exchanger के आईपीओ में 1,55,43,000 इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है.
KRN Heat Exchanger IPO: रकम का इस्तेमाल
लगभग 242.5 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग राजस्थान के अलवर के नीमराणा में एक नई विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी केआरएन एचवीएसी प्रोडक्ट्स में निवेश के लिए किया जाएगा और बाकी राशि का उपयोग सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- पावर कंपनी को मिला पहला डेटा सेंटर ऑर्डर, 9 महीने में दिया 90% रिटर्न, फोकस में रहेगा शेयर
KRN Heat Exchanger IPO Allotment Status: यहां चेक करें
अलॉटमेंट स्टेट चेक करने के लिए निवेशक बीएसई (BSE), एनएसई (NSE) और बिगशेयर सर्विसेज (Bigshare Services) की वेबसाइट पर जा सकते हैं. Bigshare Services वेबसाइट पर जाएं, अलॉटमेंट स्टेट देखने के लिए तीन सर्वर विकल्प होंगे. अपने अलॉटमेंट स्टेट चेक करने के लिए निवेशकों को कंपनी का नाम KRN Heat Exchanger सेलेक्ट करना होगा. फिर PAN, आवेदन संख्या या लाभार्थी आईडी का डीटेल भरें. अंत में, कैप्चा कोड दर्ज करें और अलॉटमेंट स्टेट देखने के लिए SEARCH पर क्लिक करें.
इसके अलावा, BSE के आईपीओ आवंटन के पेज पर जाने के बाद, 'इश्यू टाइप' के विकल्प के तहत 'इक्विटी' चुनें. इश्यू नेम' ड्रॉपडाउन में 'KRN Heat Exchanger' आईपीओ चुनें और अपना पैन नंबर भरें. फिर से, प्रक्रिया को पूरा करने के लिए, कैप्चा दर्ज करें और अपने आवेदन की स्थिति देखने के लिए 'Search' पर क्लिक करें. शेयर आवंटन के बाद, पात्र शेयरों का रिफंड और क्रेडिट 1 अक्टूबर को होगा, उसके बाद 3 अक्टूबर को लिस्टिंग होगी.
01:09 PM IST