Kaynes Tech IPO: कमाई का मिल रहा एक और मौका, 10 नवंबर से IPO में लगा सकते हैं बोली - चेक करें पूरी डीटेल्स
IPO में ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए प्रोमोटर और मौजूदा निवेशक इक्विटी शेयरों की बिकवाली करेंगे. DRHP के मुताबिक OFS में 55.85 लाख इक्विटी शेयरों की बिकवाली होगी. इसमें प्रोमोटर रमेश कुन्हिकन्न 20.84 लाख और निवेशक फ्रेंजी फिरोज ईरानी 35 लाख इक्विटी शेयरों को बेचेंगे.
Upcoming IPO: इस साल की दूसरी छमाही में IPO की धूम है. एक के बाद एक लगातार IPO खुल रहे हैं. अगर आप अब तक पब्लिक इश्यू में पैसा लगाने से चूक गए हैं तो आपके लिए एक और मौका आ रहा है. इसी हफ्ते Kaynes Technology India Limited (KTIL) का IPO खुल रहा है. इसके लिए प्राइस बैंड भी तय हो गया है.
IPO के लिए प्राइस बैंड फिक्स
ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक कंपनी IPO के जरिए 530 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसके लिए प्रति शेयर 559-587 रुपए का प्राइस बैंड तय कर दिया गया है. इस लिहाज से एक लॉट में 25 शेयर होंगे. रिटेल निवेशकों को कम से कम एक लॉट के लिए बोली लगाने के लिए 14,675 रुपए का पेमेंट करना होगा. जबकि अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं. यह IPO 10 नवंबर से खुलेगा और 14 नवंबर को बंद हो जाएगा. एंकर निवेशकों के लिए IPO 9 नवंबर से खुल जाएगा.
प्रोमोटर और मौजूदा निवेशक बेचेंगे हिस्सा
IPO में ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए प्रोमोटर और मौजूदा निवेशक इक्विटी शेयरों की बिकवाली करेंगे. DRHP के मुताबिक OFS में 55.85 लाख इक्विटी शेयरों की बिकवाली होगी. इसमें प्रोमोटर रमेश कुन्हिकन्न 20.84 लाख और निवेशक फ्रेंजी फिरोज ईरानी 35 लाख इक्विटी शेयरों को बेचेंगे.
IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पब्लिक ऑफरिंग के जरिए जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कर्ज भुगतान और अन्य कॉरपोरेट कार्यों के लिए खर्च होगा. इसके अलावा मैसूर और मनेसर में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए इस्तेमाल होगा. साथ ही कर्नाटक के चामराजनगर में नया प्लांट तैयार करने पर भी खर्च होगा. IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर्स IIFL सिक्योरिटीज और DAM कैपिटल एडवाइजर्स हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कंपनी का कारोबार क्या है?
Kaynes Technology मैसूर बेस्ड कंपनी है, जो इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग के कारोबार में है. यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज का बिजनेस करती है. कंपनी की सर्विसेज ऑटोमोटिव, इंडस्ट्रीयल, एयरोस्पेस, डिफेंस, आउटरस्पेस, न्यूक्लियर, मेडिकल, रेलवे, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, इंर्फोमेशन टेक्नोलॉजी और दूसरे सेक्टरों में हैं. देशभर में कंपनी के कुल 8 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं. ये कर्नाटक, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु और उत्तराखंड में हैं
08:14 PM IST