Jupiter Lifeline IPO पर मार्केट गुरु Anil Singhvi की सटीक राय, कहा - अच्छी लिस्टिंग गेन के लिए करें अप्लाई
Jupiter Lifeline IPO आज यानी 8 सितंबर को बंद हो जाएगा. पब्लिक इश्यू दो दिन में 3 गुना से ज्यादा भर चुका है. इसमें सबसे ज्यादा गैर-संस्थागत निवेशक (NIIs) का हिस्सा करीब 7 गुना भरा है.
Jupiter Lifeline IPO आज यानी 8 सितंबर को बंद हो जाएगा. पब्लिक इश्यू दो दिन में 3 गुना से ज्यादा भर चुका है. इसमें सबसे ज्यादा गैर-संस्थागत निवेशक (NIIs) का हिस्सा करीब 7 गुना भरा है. जबकि रिटेल हिस्सा सवा 3 गुना भरा. यह IPO 6 सितंबर से खुला है. बता दें कि कंपनी IPO के जरिए 869 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसके लिए प्राइस बैंड 695 से 735 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है.
Jupiter Lifeline IPO
- IPO: 6 से 8 सितंबर तक खुला रहेगा
- प्राइस बैंड: 695 से 735 रुपए प्रति शेयर
- लॉट साइज: 20 शेयर
- इश्यू साइज: 869.08 करोड़ रुपए
- न्यूनतम निवेश: 14,700 रुपए
इश्यू को सब्सक्राइब करें या छोड़ दें?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Jupiter Lifeline IPO पर बुलिश राय दी है. उन्होंने कहा कि IPO में अच्छी लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करें. कंपनी के प्रोमोटर्स अनुभवी हैं. फाइनेंशियल रिकॉर्ड भी बेहतर है. सभी हॉस्पिटल्स खुद की जमीन पर बने हैं. IPO के बाद कंपनी डेट फ्री हो जाएगी. साथ ही नए हॉस्पिटल के आने से आगे और ग्रोथ की संभावना है.
अनिल सिंघवी ने कहा कि हॉस्पिटल में प्रति बेड आय में सुधार की संभावना काफी कम है. इंडस्ट्री के मुकाबले ऑक्युपेंसी लेवल भी कम है. कंपनी की निर्भरता ठाणे के हॉस्पिटल पर ज्यादा है, जोकि निगेटिव है. वैल्युएशन की बात करें तो ठीकठाक ही है.
IPO में एंकर निवेशकों का निवेश
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
Jupiter Lifeline IPO 6 सितंबर से खुल गया है. इश्यू साइज 869 करोड़ रुपए का है, जिसमें फ्रेश इश्यू के तहत 542 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. साथ ही ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए 327 करोड़ रुपए जुटाए जाएंगे. इससे पहले कंपनी ने एंकर बुक के जरिये 260.7 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं. इसमें Govt of Singapore (4.6%), Abhu Dhabi Investments (4.6%), HSBC Global Investment Funds (4.6%) Goldman Sachs Funds (4.6%) जैसे नाम शामिल हैं.
Jupiter Lifeline का कारोबार
Jupiter Lifeline के कारोबार देश के पश्चिमी क्षेत्रों में है. Jupiter ब्रांड्स से कंपनी के थाणे, इंदौर और पुणे में 3 हॉस्पिटल हैं. इसके तहत कुल 1194 बेड की क्षमता है. इसके अलावा कंपनी महाराष्ट्र के डोंबीवली में मल्टीस्पेश्यालिटी डेवलप किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:51 AM IST