Jupiter Hospital IPO Listing: 30.6% प्रीमियम के साथ BSE पर 960 पर लिस्ट; अनिल सिंघवी ने बताया Stop Loss
Jupiter Lifeline Hospitals IPO Listing: जुपिटर लाइफलाइन हॉस्पिटल आईपीओ (Jupiter Lifeline Hospitals IPO) की लिस्टिंग प्रीमियम पर हो सकती है. बता दें कि लिस्टिंग के समय निवेशकों को 30 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा हुआ है.
Jupiter Lifeline Hospitals IPO Listing: जुपिटर लाइफलाइन हॉस्पिटल के आईपीओ की आज लिस्टिंग हो गई है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने इस पर अपनी राय दी है. उन्होंने बताया है कि जुपिटर लाइफलाइन हॉस्पिटल के आईपीओ पर कहां स्टॉपलॉस लगाना है. बता दें कि जुपिटर लाइफलाइन हॉस्पिटल आईपीओ (Jupiter Lifeline Hospitals IPO) की लिस्टिंग प्रीमियम पर हुई है. आज बीएसई पर ये स्टॉक 960 के लेवल के साथ लिस्ट हुआ है. निवेशकों को लिस्टिंग पर 30 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा हुआ है. वहीं एनएसई यानी कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर ये शेयर 973 के लेवल के साथ लिस्ट हुए हैं और निवेशकों को 32.3% का मुनाफा हुआ है.
किस लेवल पर लगाएं Stop Loss
अनिल सिंघवी ने निवेशकों को सलाह देते हुए बताया है कि इस आईपीओ में अगर पैसा लगाया है तो यहां 900 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर रख सकते हैं और बाद में स्टॉप लॉस बढ़ाते चलें. अनिल सिंघवी ने कहा कि पहले भी यही सलाह दी है कि लंबी अवधि के लिए पैसा लगाएं और लिस्टिंग गेन के लिए दांव लगा सकते हैं. अनिल सिंघवी ने कहा कि इस आईपीओ में शॉर्ट के लिहाज से भी अच्छा है और लंबी अवधि के लिए भी यहां पैसा लगा सकते हैं.
#BreakingNews
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 18, 2023
🟢Jupiter Life Line Hospitals की लिस्टिंग..
🔰BSE पर 30.6% प्रीमियम के साथ लिस्ट, BSE पर ₹960 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹735
🔰NSE पर 32.3% प्रीमियम के साथ लिस्ट, NSE पर ₹973 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹735#IPOAlert #IPOListing #JupiterLifeLine pic.twitter.com/WkOHqcE8vw
IPO के जरिए कितनी पूंजी जुटाई?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
आईपीओ के तहत 542 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए गए हैं. इसके अलावा इस निर्गम में 44.50 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) भी की गई है. OFS का आकार 327 करोड़ रुपए का होगा. कुल मिलाकर आईपीओ का साइज 869 करोड़ रुपए का है. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 695-735 प्रति शेयर है. ज्यूपिटर लाइफलाइन हॉस्पिटल्स ने मंगलवार को बड़े निवेशकों से 261 करोड़ रुपए जुटाए थे.
Jupiter Lifeline Hospitals IPO Details
- IPO: 6 से 8 सितंबर तक खुला
- प्राइस बैंड: 695 से 735 रुपए प्रति शेयर
- लॉट साइज: 20 शेयर
- इश्यू साइज: 869.08 करोड़ रुपए
- न्यूनतम निवेश: 14,700 रुपए
Jupiter Lifeline का कारोबार
Jupiter Lifeline हॉस्पिटल के कारोबार देश के पश्चिमी क्षेत्रों में है. Jupiter ब्रांड्स से कंपनी के थाणे, इंदौर और पुणे में 3 हॉस्पिटल हैं. इसके तहत कुल 1194 बेड की क्षमता है. इसके अलावा कंपनी महाराष्ट्र के डोंबीवली में मल्टीस्पेश्यालिटी डेवलप किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:33 PM IST