IPO News: जूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स के आईपीओ को SEBI से मिली मंजूरी, प्री-आईपीओ राउंड में जुटाए ₹123 करोड़
Jupiter Hospitals IPO: मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल चेन जूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स को इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिए फंड जुटाने के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गई है.
Jupiter Hospitals IPO: मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल चेन जूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स (Jupiter Life Line Hospitals) ने प्री-आईपीओ (Pre-IPO) राउंड में इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से 123 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इसके अलावा, कंपनी को इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिए फंड जुटाने के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गई है. इसे को 11 अगस्त को सेबी का ऑब्जर्वेशन लेटर मिला था.
735 रुपये प्रति शेयर 16.7 लाख शेयर जारी
कंपनी ने 735 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 16.7 लाख शेयर जारी किए. प्री-आईपीओ राउंड में भाग लेने वाले निवेशकों में एसबीआई मैग्नम चिल्ड्रन बेनिफिट फंड (SBI Magnum Children's Benefit Fund), एसबीआई ऑप्टिमल इक्विटी फंड (SBI Optimal Equity Fund), एसबीआई हेल्थकेयर अपॉर्चुनिटीज फंड (SBI Healthcare Opportunities Fund), न्यूबर्गर बर्मन इमर्जिंग मार्केट्स इक्विटी फंड (Neuberger Berman Emerging Markets Equity Fund), न्यूबर्गर बर्मन यूरोप होल्डिंग्स एलएलसी और न्यूबर्गर बर्मन स्ट्रैटेजिक इंडिया इक्विटी मास्टर फंड होल्डिंग्स लिमिटेड शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- किसानों के हित में सरकार बड़ा फैसला, 2410 रुपये प्रति क्विंटल पर शुरू की प्याज की खरीद
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
इसके अलावा, हाई कन्विक्शन फंड - सीरीज 1 (High Conviction Fund - Series 1), अशोका इंडिया इक्विटी इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट पीएलसी (Ashoka India Equity Investment Trust PLC), थिंक इंडिया अपॉर्चुनिटीज मास्टर फंड एलपी (Think India Opportunities Master Fund LP) और डीसी इक्का लिमिटेड (DC Ikka Ltd) ने भी भाग लिया.
मई में, जूपिटर ने आईपीओ के माध्यम से फंड जुटाने के लिए मार्केट रेगुलेट सेबी (Sebi) के साथ अपने प्रारंभिक कागजात दाखिल किए. इस इश्यू में 615 करोड़ रुपये तक के फ्रेश इक्विटी शेयर और प्रमोटर ग्रुप और अन्य शेयरधारकों द्वारा 44.5 लाख इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है.
IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल
प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पूरा होने के साथ अब नए इश्यू का साइज कम हो जाएगा. पहले पब्लिक इश्यू से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल डेट के भुगतान और जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
हॉस्पिटल चेन जूपिटर ब्रांड के तहत ठाणे, पुणे और इंदौर में दिसंबर 2022 तक 1,194 की कुल बिस्तर क्षमता के साथ संचालित होती है. जूपिटर हॉस्पिटल्स का पश्चिमी भारत के हेल्थकेयर मार्केट पर स्ट्रैटेजिक फोकस है. यह महाराष्ट्र के डोंबिवली में एक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल विकसित करने की प्रक्रिया में है, जिसे 500 से अधिक बेड के लिए डिजाइन किया गया है.
वित्त वर्ष 2020-21 में घाटा होने के बाद कंपनी ने 2021-22 में 51.13 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया. FY22 में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 51 फीसदी बढ़कर 733.12 करोड़ रुपये हो गया. FY21 में यह 486.16 करोड़ रुपये था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:37 PM IST